Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी करेंगे इंदौर मेट्रो रेल का वर्चुअल लोकार्पण, एक स्टेशन का नाम होगा 'सिंदूर'; पहले हफ्ते फ्री होगा सफर

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:38 AM (IST)

    इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन 31 मई से शुरू होगा जिसका वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। पहले हफ्ते महिलाएं मेट्रो में मुफ्त सफर करेंगी। सुपर प ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंदौर मेट्रो स्टेशन का शानदार नजारा (फोटो-जागरण)

    जेएनएन, इंदौर। मध्य प्रदेश की पहली इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन 31 मई को किया जाएगा। इस दिन भोपाल में आयोजित हो रहे महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन में शामिल होने पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेट्रो के कमर्शियल रन की शुरुआत वर्चुअल रूप से करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहिल्या की 300वीं जयंती पर शुरू होने वाले मेट्रो में सर्वप्रथम सफर शहर की महिलाएं ही करेंगी। पहले हफ्ते ये फ्री होगा।

    संस्थानों में काम करने के लिए महिला कर्मचारी भी शामिल

    इसमें महिला सफाईकर्मियों के अलावा सुपर प्रायोरिटी कारिडोर पर टीसीएस, इंफोसिस जैसे संस्थानों में काम करने वाली महिला कर्मचारी भी शामिल होंगी।

    इसके अलावा सुपर प्रायोरिटी कारिडोर के 5.9 किलोमीटर पर बने पांच मेट्रो स्टेशन के नाम वीरांगनाओं के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है। इनमें एक स्टेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर की वजह से सिंदूर होगा। वहीं, अन्य स्टेशन देवी अहिल्या, दुर्गावती, अवंतिका बाई, झलकारीबाई के नाम पर होंगे। मध्य प्रदेश के नगरीय आवास व विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को मेट्रो डिपो व स्टेशन के निरीक्षण के दौरान इसकी घोषणा की।

    चार स्टेशनों पर वीरांगनाओं के फोटो

    विजयवर्गीय ने कहा कि गांधी नगर स्टेशन पर देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा भी लगेगी। शेष चार स्टेशनों पर फिलहाल वीरांगनाओं के फोटो लगाए जाएंगे और बाद में स्टेशन परिसर में मूर्तियां भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोशिश है कि इंदौर में 60 से 70 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो बने और ¨सहस्थ के पहले इंदौर से उज्जैन का सफर भी मेट्रो से संभव हो पाए। मेट्रो विकसित भारत 2047 की ओर पहला कदम है, हम चाहेंगे कि 2047 तक शहर में फ्लाइंग टैक्सी चले।