MP News: देवास पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन, माता टेकरी पर किए तुलजा भवानी-चामुंडा माता के दर्शन
पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन देवास पहुंचीं। यहां माता टेकरी गईं और माता तुलजा भवानी व चामुंडा माता के दर्शन किये। मुकेश पुजारी ने माता टेकरी पर तुलजा भवानी का पूजन करवाया और चुनरी भेंट कर स्वागत किया। करीब एक पौन घण्टे तक माता टेकरी पर दर्शन पूजन करने के उपरांत वे इंदौर रवाना हुईं। इससे पहले भी जशोदाबेन देवास आ चुकीं हैं।

जेएनएन, देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन गुरुवार को इंदौर आईं थीं। वहां से देर शाम देवास पहुंचीं। यहां माता टेकरी गईं और माता तुलजा भवानी व चामुंडा माता के दर्शन किये। मुकेश पुजारी ने माता टेकरी पर तुलजा भवानी का पूजन करवाया और चुनरी भेंट कर स्वागत किया।
करीब एक पौन घण्टे तक माता टेकरी पर दर्शन पूजन करने के उपरांत वे इंदौर रवाना हुईं। यातायात थाना प्रभारी पवनकुमार बागड़ी के अनुसार टेकरी से नीचे उतरने के बाद पहले देवास शहर में परिचितों से मुलाकात करने गई, जिसके बाद कार से इंदौर रवाना हुई। उनके साथ अन्य लोग भी आए थे।
जशोदाबेन के देवास आगमन की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी बाद में मिली। अचानक ही उनका देवास आगमन का कार्यक्रम हुआ। बता दें कि इससे पहले भी जशोदाबेन देवास आ चुकीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।