Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: महाकुंभ जा रहे हैं तो हो जाएं सतर्क, रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लगा लंबा जाम; वाहन डायवर्ट

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:09 AM (IST)

    मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों की भारी भीड़ होने से उत्तर प्रदेश सीमा पर शनिवार को फिर जाम लग गया। दोनों राज्यों की सीमा को जोड़ने वाले रीवा जिले के चाकघाट पर शनिवार को 18 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री रोक दी गई है। अब मनगवां से वाहनों को डायवर्ट कर हनुमना मार्ग से निकाला जा रहा है।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों की भारी भीड़ (फोटो- एएनआई)

     जेएनएन, रीवा। मध्य प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों की भारी भीड़ होने से उत्तर प्रदेश सीमा पर शनिवार को फिर जाम लग गया। दोनों राज्यों की सीमा को जोड़ने वाले रीवा जिले के चाकघाट पर शनिवार को 18 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री रोक दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मनगवां से वाहनों को डायवर्ट कर हनुमना मार्ग से निकाला जा रहा है। ऐसे में, यहां से वाहन मीरजापुर होकर प्रयागराज पहुंचेंगे। पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए वाहन चालकों को बदले मार्ग की जानकारी दी।

    अधिकारी जाम खुलवाने की कोशिश में जुटे रहे

    शनिवार सुबह तक स्थिति नियंत्रण में थी, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की संख्या अचानक से बढ़ गई। जोगनिहाई टोल से हर घंटे 1500 वाहन निकल रहे हैं। नतीजतन, जाम लगने लगा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जाम खुलवाने की कोशिश में जुटे रहे।

    सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ रहा

    रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक, 24 घंटे में चाकघाट से 35 हजार से ज्यादा वाहन निकल चुके हैं। शनिवार सुबह से हर घंटे जोगनिहाई टोल प्लाजा और झिरिया टोल प्लाजा से होकर 1500 वाहन निकल रहे हैं। यही वजह है कि सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ रहा है।

    रेस्ट पाइंट पर विशेष व्यवस्थाएं

    रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि कुंभ यात्रियों की सुविधा के लिए रेस्ट पाइंट पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बच्चों के लिए दूध, आवश्यक दवाइयां और खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

    महाकुंभ बना दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन

    तीर्थराज की धर्म धरा पर बीते 13 जनवरी से आयोजित हो रहे दिव्य-भव्य और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ ने शनिवार को नया इतिहास रच दिया है। यहां अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में) सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम कर दी है। 60 करोड़ से अधिक की यह संख्या किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन में मनुष्य के अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी सहभागिता बन चुकी है।

    दुनिया में कुल 120 करोड़ सनातनी

    एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया में कुल 120 करोड़ सनातनी हैं। इस लिहाज से महाकुंभ में दुनिया के आधे से अधिक सनातनी त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाकर पुण्य फल प्राप्त कर चुके हैं। 26 फरवरी को शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व तक यह संख्या 65 करोड़ से भी ऊपर पहुंच सकती है।

    यह भी पढ़ें- महाकुंभ बना दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन, विश्व के आधे से ज्यादा सनातनियों ने लगाई संगम में डुबकी