Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: इंदौर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हत्या के बाद हंगामा, आरोपी कामरान गिरफ्तार; प्रशासन ने तोड़ी दुकान

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 02:54 PM (IST)

    MP News देपालपुर के अहिरखेड़ी गांव के रहने वाले गौतम सोलंकी की हत्या पर बवाल मचा है। गौतम हिंदू संगठन का कार्यकर्ता था जिसकी बीती रात हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी कामरान को गिरफ्तार कर लिया है। युवक गौतम के पिता मधुसुदन सोलंकी का टेंट का व्यवसाय है और वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं।

    Hero Image
    MP News देपालपुर के मिर्जापुर गांव में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हत्या।

    जेएनएन, देपालपुर। MP News इंदौर के देपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मिर्जापुर गांव में बीती रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद मृतक के परिजनों और हिंदू संगठन ने लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोपी का घर और दुकान तोड़ने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हत्या

    जानकारी के अनुसार देपालपुर के अहिरखेड़ी गांव का रहने वाला गौतम सोलंकी हिंदू संगठन का कार्यकर्ता था। गौतम की बीती रात हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी कामरान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। युवक गौतम के पिता मधुसुदन सोलंकी का टेंट का व्यवसाय है और वे भाजपा कार्यकर्ता हैं।

    सख्‍त कार्रवाई की उठी मांग

    हत्या के बाद देपालपुर थाने पर हिंदू संगठन और मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया और आगरा देपालपुर इंदौर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सभी ने आरोपियों के मकान, दुकान और सभी अतिक्रमण तोड़ने की मांग की, जिसके बाद आरोपी की दुकान तोड़ दी गई है। वहीं अब मकान तोड़ने को लेकर प्रदर्शन चल रहा है।

    चिकन को लेकर हुआ था विवाद

    ग्रामीण एसपी सुनील कुमार मेहता ने बताया कि रविवार रात गौतम कामरान को दुकान पर गया था। वहा पर उधारी पर चिकन लेने की बात पर दोनो का विवाद हुआ। विवाद में मारपीट हो गई। रात में गौतम को अस्पताल में भर्ती कराया सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।