Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहे प्रेमिका के भाई की हत्या, दृश्यम फिल्म देखकर रची थी साजिश; आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 18 May 2025 02:00 AM (IST)

    कपड़ा शोरूम के सेल्समैन की दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। रुपये देकर मजदूर बुलाए और शव को नमक डालकर तालाब किनारे गाड़ दिया। पुलिस और स्वजन को गुमराह करने के लिए आरोपी उसके मोबाइल से मैसेज भी भेजता रहा। मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित पकड़ा गया और शुक्रवार शाम शव बरामद करवाया। उसका दोस्त की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

    Hero Image
    जहां शव दफनाया था उस स्थान को दिखाता आरोपी (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, इंदौर। कपड़ा शोरूम के सेल्समैन की दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। रुपये देकर मजदूर बुलाए और शव को नमक डालकर तालाब किनारे गाड़ दिया। पुलिस और स्वजन को गुमराह करने के लिए आरोपी उसके मोबाइल से मैसेज भी भेजता रहा। मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित पकड़ा गया और शुक्रवार शाम शव बरामद करवाया। उसका दोस्त की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में जाने की बात बोलकर घर से निकला था

    डीएसपी (मुख्यालय) उमाकांत चौधरी के मुताबिक घटना खुड़ैल थाना अंतर्गत ग्राम सेमलिया चाऊ की है। कपड़ा शोरूम में काम करने वाला विशाल पुत्र अजय चौहान एक मई से लापता था। उसकी बहन साधना द्वारा गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। साधना ने बताया कि विशाल शादी में जाने का बोलकर निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा।

    सीने में मारी गोली

    पुलिस ने गुरुवार रात विशाल के दोस्त रोहित देवीसिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया कि उसने एक मई को ही रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी। उसका शव छोटी खुड़ैल में तालाब किनारे गाड़ रखा है। शुक्रवार को पुलिस और फोरेंसिक अफसर मौके पर पहुंचे और शव बरामद कर लिया।

    रोहित ने बताया कि उसका साधना से प्रेम प्रसंग चल रहा है। विशाल इस बात से नाराज था। वह साधना से बात करने पर धमकाता था। उसने साजिश के तहत शादी में जाने के बहाने विशाल को बुलाया और अंधेरे में ले जाकर सीने में गोली मार दी। तालाब किनारे पहले ही गड्ढा बना हुआ था। शव गड्ढे में धकेला और ऊपर से मिट्टी डाल कर फरार हो गया।

    मोबाइल की लोकेशन बदली

    टीआई करणीसिंह शक्तावत के मुताबिक गाड़ने के दूसरे दिन उसने दो युवकों को बुलाकर शव से मिट्टी हटाकर नमक डाला और दोबारा मिट्टी में दबाया। इसके बदले उसने मजदूरों को 40 हजार रुपये दिए थे। वह विशाल के परिवार की गतिविधियों पर नजर रख रहा था।

    उसने दो मई को विशाल के मोबाइल से स्वजन को मैसेज भेजकर कहा कि सांवरिया सेठ जा रहा है। इसके बाद छह मई को पुन: मैसेज भेजे और लिखा कि कुछ दिनों बाद आएगा। वह शादी करने जा रहा है। ऐसा वह फिल्म दृश्यम देख कर रहा था। पुलिस उस पर शक न करें इसलिए मैसेज भेज रहा था। जांच में लोकेशन भी सांवरिया सेठ की निकली। रोहित ही विशाल का फोन लेकर घूम रहा था।

    घरवालों की गतिविधियों पर थी नजर

    आरोपित रोहित के मामा डॉक्टर हैं। वह क्लीनिक पर कंपाउंडर का काम करता है। साधना और उसके स्वजन उस पर शक न करें इसलिए उनकी गतिविधियों पर भी नजर रख रहा था। कॉल डिटेल में विशाल से बातचीत के तथ्य मिलने पर पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन निकाली तो शक गहरा गया। गुरुवार रात सख्ती करने पर रोहित टूट गया और विशाल की हत्या करना स्वीकार लिया।