Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी सेंटरों पर छापा, 130 युवक-युवती हिरासत में

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 03:25 AM (IST)

    उज्जैन में पुलिस ने एडवाइजरी सेंटर के नाम से फोन काल कर शेयर मार्केट में निवेश से मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रव ...और पढ़ें

    Hero Image
    उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी सेंटरों पर छापा, 130 युवक-युवती हिरासत में (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, उज्जैन। उज्जैन में पुलिस ने एडवाइजरी सेंटर के नाम से फोन काल कर शेयर मार्केट में निवेश से मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे चार अड्डों पर छापा मारकर बुधवार को 130 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इन सेंटरों से 200 से ज्यादा मोबाइल फोन व 150 कंप्यूटर भी जब्त किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल पांच लोगों की भूमिका सामने आई

    पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि चारों फर्जी सेंटरों को संचालित करने में फिलहाल पांच लोगों की भूमिका सामने आई है। इनमें से दो सेंटरों के संचालकों शशि मालवीय व अजय पंवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन आरोपित विनय राठौर, दीपक मालवीय व चंदन भदौरिया की तलाश की जा रही है।

    सेंटरों से मोबाइल नंबर की लिस्ट मिली है, जिसके आधार पर इनके द्वारा लोगों को फोन लगाया जाता था। सेंटर संचालक किन लोगों व कंपनियों से डेटा खरीदते थे, इसकी भी जांच की जा रही है।

    बता दें कि दो माह पहले राज्य साइबर सेल ने मंदसौर के शामगढ़ में भी फर्जी एडवाइजरी सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की थी। पुलिस ने वहां से चार युवकों व 17 युवतियों को गिरफ्तार किया था, जबकि 30 सिम कार्ड व 40 मोबाइल फोन जब्त किए थे।

    ऐसे देते थे झांसा

    पुलिस के अनुसार, कॉल कर डीमेट अकाउंट खुलवाकर लोगों को शेयर मार्केट में निवेश के लिए कहा जाता था, फिर इनकी लाग-इन, आइडी से आरोपित ट्रेडिंग किया करते थे। निवेश में घाटा दिखाकर राशि हड़प ली जाती थी। जब निवेशकों को लाभ होता था तो इन कंपनियों द्वारा उस लाभ का 30 से 40 फीसद तक कमीशन गुपचुप काट लिया जाता था। पुलिस के अनुसार, इन सेंटरों से करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन किए गए हैं। चारों में कोई फर्म सेबी में पंजीकृत नहीं हैं।

    मां के साथ अभद्रता कर रहे भाई को दो भाइयों ने पीटा, मौत

    माता-पिता के साथ अभद्र व्यवहार करते देख दो भाइयों ने अपने भाई को पीट दिया। सिर में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की। शार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मृत्यु होना बताया गया।

    बिड़लाग्राम स्थित सी ब्लॉक की टापरी निवासी मनीष उर्फ गोलू नशे का आदी था। नशे में आए दिन माता-पिता व भाइयों को अपशब्द बोलकर अभद्र व्यवहार करता था। बुधवार को सुबह 9.30 बजे गोलू घर आकर उसकी माता के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। भाई निलेश व दीपेंद्र ने समझाने का प्रयास किया।

    इनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। मां के अनुसार पूर्व में मृतक वाहन चालक का कार्य करता था।

    यह भी पढ़ें- पहले खाली पड़े हॉस्टल में मिलने को बुलाया फिर किया बलात्कार, जूनियर डॉक्टर से हैवानियत करने वाला गिरफ्तार