सफाई के मामले में देश में अव्वल इंदौर शहर जल्द ही रचेगा एक और कीर्तिमान, 20 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है प्लांट

सफाई के मामले में देश में अव्वल इंदौर शहर जल्द ही एक और कीर्तिमान रचने वाला है। यहां अब सीवर की गाद से खाद बनाई जाएगी। स्लज हाइजेनेशन प्रोजेक्ट के तहत बन रहे 20 करोड़ रुपये के ट्रीटमेंट प्लांट में खाद बनाने की तैयारियां अंतिम दौर में हैं।