Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indore BJP Office: इंदौर में BJP ऑफिस में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू पाया

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 10 Jun 2024 06:03 AM (IST)

    इंदौर के संयोगितागंज क्षेत्र में स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय पार्टी कार्यकर्ता केंद्र में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे थे। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता जौरा परिसर में भाजपा कार्यालय में एकत्र हुए थे।

    Hero Image
    इंदौर में BJP ऑफिस में लगी भीषण आग। (फोटो, एएनआई)

    एएनआई, इंदौर। इंदौर के संयोगितागंज क्षेत्र में स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय पार्टी कार्यकर्ता केंद्र में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे थे। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर के एसीपी तुषार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता जौरा परिसर में भाजपा कार्यालय में एकत्र हुए थे। कार्यकर्ता सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे। हमें संदेह है कि पटाखों से निकली चिंगारी छत पर टिन शेड के नीचे रखे फर्नीचर पर गिर गई, जिससे आग लग गई।"

    बता दें कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार बनी है।

    ये भी पढ़ें: PM Modi cabinet 2024: मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश से कौन-कौन? लिस्ट में इन 4 प्रमुख नेताओं का नाम शामिल