Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदसौर में ‘लुटेरी दुल्हन’ का तांडव, भजिये में नशीला पदार्थ खिलाकर पूरे परिवार को किया बेहोश, नकदी-जेवरात लेकर फरार

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 10:01 PM (IST)

    मंदसौर जिले के नांदवेल गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक दुल्हन शादी के 20 दिन बाद अपने ससुराल वालों को भजिये में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश क ...और पढ़ें

    Hero Image

    लुटेरी दुल्हन दिखा गई करामात (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नांदवेल में ‘लुटेरी दुल्हन’ का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज 20 दिन बाद दुल्हन अपने ही नए परिवार को भजिये में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर 50 हजार रुपये नकद, मंगलसूत्र और पायजेब लेकर फरार हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलाल के जरिए हुई थी शादी

    जानकारी के अनुसार नांदवेल निवासी सत्यनारायण पुत्र मनोहरलाल पाल ने गांव के एक दलाल के माध्यम से बनारस की युवती ज्योति से विवाह किया था। शादी के बदले दलाल को 2.50 लाख रुपये दिए गए थे। विवाह के बाद ज्योति अपने ससुराल में आकर सभी से जल्द ही घुल-मिल गई और उनका भरोसा जीत लिया। 

    सभी को किया बेहोश

    मंगलवार रात ज्योति ने पूरे परिवार के लिए किचन में भजिये तैयार किए। वह खुद उन्हें खाने से बचती रही, जबकि बाकी सभी ने भजिये खा लिए। कुछ ही देर में सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी और वे बेहोशी की हालत में पहुंच गए। इसी दौरान ज्योति घर से 50 हजार रुपये, मंगलसूत्र और पायजेब लेकर रातों-रात गायब हो गई।

    bride looteri victim 8569589

    पड़ोसियों ने बचाई जान

    बुधवार सुबह जब पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने घर का दरवाजा खुला देखा, तो परिवार के सभी नौ सदस्य अचेत अवस्था में मिले। तुरंत सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दूल्हा सत्यनारायण पाल, उनके पिता मोहनलाल, माता गीताबाई, भाई राकेश, शांतिलाल, भाभी पूजा और तीन बच्चियां—लतिका, कर्तिका और जीविका उपचाराधीन हैं।

    पीड़ित परिवार अभी बयान देने की हालत में नहीं है। स्वजन का आरोप है कि ज्योति भजिये खिलाने के बाद रात में ही सारा सामान और नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस को अभी औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

    अस्पताल में कुछ लोग बीमार हैं। नांदवेल के निवासी है। मंगलवार रात में भजिये बनाकर खाए थे। इस मामले में उप्र से शादी कर महिला को लाने की जानकारी मिली है। अभी कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस बीमारों का उपचार करा रही है।
    -तेरसिंह बघेल, एएसपी।


    कुछ दिन पहले ही मेरे जेठजी के बेटे के लिए बनारस से ढाई लाख रुपये देकर दलाल के माध्यम से दुल्हन लाए थे। 20 दिन तो अच्छी रही, मंगलवार रात में पकोड़ी बनाई तो उसमें क्या मिला दिया पता नहीं चला। उनके घर के सभी लोग छह बड़े और तीन बच्चे बीमार हो गए है। घर से मंगलसूत्र, पायजेब, 50 हजार रुपये ले गई है। नांदवेल का ही कोई दलाल था शादी कराने वाला
    – प्रेमलता पाल, स्वजन