Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसमस से पहले मसीही मंदिर चर्च से हटाया 'मंदिर', हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद ट्रस्ट ने लिया फैसला

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 06:21 AM (IST)

    उज्जैन के मसीही मंदिर चर्च से मंदिर शब्द को हटा दिया गया। हिंदूवादी संगठनों ने चर्च में मंदिर शब्द के उपयोग पर आपत्ति जताई थी। 15 अक्टूबर 1946 को इस मसीही मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की गई थी। तब इस चर्च का पूरा नाम मसीही मंदिर चर्च लिखा गया था। चर्च के मुख्य भवन व चर्च की बाउंड्रीवाल से मंदिर शब्द हटा दिया गया है।

    Hero Image
    क्रिसमस के पहले मसीही मंदिर चर्च से हटाया 'मंदिर' (फोटो- जेएनएन)

     जेएनएन, उज्जैन। देवास रोड स्थित मसीही मंदिर चर्च से 'मंदिर' शब्द को हटा दिया गया। हिंदूवादी संगठनों ने चर्च में मंदिर शब्द के उपयोग पर आपत्ति जताई थी और इसे हटाने की मांग की थी। 15 अक्टूबर 1946 को इस मसीही मंदिर ट्रस्ट की स्थापना की गई थी। तब इस चर्च का पूरा नाम मसीही मंदिर चर्च लिखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्च का नाम था मसीही मंदिर चर्च

    मसीह चर्च के ट्रस्टी वीरेंद्र नथानील ने बताया कि चर्च के मुख्य भवन व चर्च की बाउंड्रीवाल से मंदिर शब्द हटा दिया गया है। क्रिसमस पर्व आ रहा है। हम चाहते हैं कि सभी लोग मिलजुल कर यह पर्व शांति के साथ मनाएं।

    हिंदू संगठनों ने जताई थी आपत्ति

    बता दें कि दो दिन पहले विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष महेश तिवारी और बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह ने प्रशासनिक अधिकारियों से उज्जैन में देवास रोड स्थित मसीही मंदिर चर्च के पंजीयन से मंदिर शब्द हटाने की मांग की थी। साथ ही चेतावनी भी दी थी कि यदि मंदिर शब्द नहीं हटाया गया तो आंदोलन कर मंदिर शब्द को हटाया जाएगा।

    शुक्रवार को मसीह ट्रस्ट ने चर्च से मंदिर शब्द को हटा दिया

    इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मसीही चर्च के ट्रस्टियों से बातचीत की थी। हिंदू संगठनों ने ट्रस्टियों के समक्ष मंदिर का सनातन धर्म में उपयोगिता के महत्व को बताया तथा चर्च से मंदिर शब्द को हटाने की मांग की। इसके बाद शुक्रवार को मसीह ट्रस्ट ने चर्च से मंदिर शब्द को हटा दिया।

    यह भी पढ़ें- MP के आगर-मालवा में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, बच्ची की मौत; 20 लोग घायल