Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर में दादी की हत्या के बाद पोते ने बेड में छिपाया शव, पुलिस ने एक घंटे में ही कर दिया खुलासा

    बताया जा रहा है कि आरोपी विकास नशे की लत से जूझ रहा था और अक्सर अपनी दादी से पैसे की मांग करता रहता था। घटना की रात करीब 4 बजे उसने कथित तौर पर शांति से शराब के लिए पैसे मांगे जब उसने मना कर दिया तो आरोपी ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया। इस दौरान आरोपी के बच्चे घर में ही सो रहे थे।

    By Agency Edited By: Prince Gourh Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:42 AM (IST)
    Hero Image
    इंदौर में पोते ने दादी की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    आईएएनएस, इंदौर। इंदौर के मल्हारगंज से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी। 28 वर्षीय आरोपी विकास गौहर ने अपनी दादी की हत्या करने के बाद शव को बेड के स्टोरेज बॉक्स में छिपा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपराध के कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह राजस्थान भागने की कोशिश कर रहा था। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात इंदिरानगर के साल्वी मोहल्ले में हुई।

    ट्रंक में मिली लाश

    उन्होंने बताया कि मृतका शांति नगर निगम की सेवानृत्त मस्टर रोल कर्मी थी और अपने पोते-पोतियों के पालन-पोषण के लिए पेंशन पर निर्भर थी। एडिशनल डीसीपी ने कहा, "हमें सूचना मिली की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव साल्वी इलाके के इंदिरानगर स्थित उसके घर में एक ट्रंक में मिला है।"

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया और फोरेंसिक सबूतों को जुटाने के लिए FSL टीम को बुलाया। मृतका की पहचान किशन धनंजय की पत्नी शांति धनंजय के रूप में हुई है।

    आरोपी के बच्चों की परवरिश कर रही थी मृतका

    जांच के दौरान उसका शव बिस्तर पर रखे एक स्टोरेज ट्रंक में मिला है। पुलिस ने बताया कि मृतका शांति ने अपने पोते विकास के दो छोटे बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी ली थी, जब उसकी पत्नी ने उसके नशे की लत और अपमानजनक व्यवहार के कारण उसे छोड़ दिया था।

    बताया जा रहा है कि आरोपी विकास नशे की लत से जूझ रहा था और अक्सर अपनी दादी से पैसे की मांग करता रहता था। घटना की रात करीब 4 बजे उसने कथित तौर पर शांति से शराब के लिए पैसे मांगे, जब उसने मना कर दिया तो आरोपी ने कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया। इस दौरान आरोपी के बच्चे घर में ही सो रहे थे।

    मृतका की बेटी ने पुलिस से किया संपर्क

    हत्या करने के बाद आरोपी ने अपनी दादी की लाश को बेड के स्टोरेज कम्पार्टमेंट में छिपा दिया। बुधवार को शांति की बेटी ने पुलिस ने संपर्क किया और अपनी मां के अचानक गायब होने और विकास के टालमटोल वाले जवाबों पर चिंता व्यक्त की।

    हालांकि, जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वो लगातार अपने बयान बदल रहा था, जिससे संदेह पैदा हुआ। घर का निरीक्षण करने पर पुलिस ने पाया कि कमरे में बिस्तर अस्त-व्यस्त था।

    एक घंटे के भीतर पकड़ाया आरोपी

    पुलिस ने जब स्टोरेज कम्पार्टमेंट खोला तो पाया कि उसके अंदर ही शांति की लाश थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही विकास वहां से भाग गया था, लेकिन एक घंटे के भीतर उसे पकड़ लिया गया।

    पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता धनराज गौहर का कई साल पहले निधन हो गया था और शांति अपनी पेंशन से ही परिवार का भरण-पोषण कर रही थी।

    क्या होगी एक और जंग? ईरान पर हमला करने की तैयारी में इजरायल, मिडिल ईस्ट में हाई अलर्ट