Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: धार के होटल में खरगोन के थाना प्रभारी का संदिग्ध हालत में शव मिला, उर्स मेले की ड्यूटी पर आए थे

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 03:12 PM (IST)

    धार के एक होटल में खरगोन के थाना प्रभारी करण सिंह रावत का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। वह उर्स मेले में ड्यूटी के लिए धार आए थे और 12 दिसंबर से होटल मे ...और पढ़ें

    Hero Image

    होटल में मिला थाना प्रभारी का शव (इनसेट- मृतक करण सिंह रावत)

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। मालवांचल के धार शहर में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मोहन टॉकीज क्षेत्र स्थित शिवानी होटल के एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव मिला। मृतक की पहचान खरगोन जिले के थाना प्रभारी करण सिंह रावत के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल कर्मचारियों ने जब कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे का लॉकर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे के भीतर थाना प्रभारी रावत मृत अवस्था में पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

    कमरा सील किया

    पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, स्वजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जाएगी।

    प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी करण सिंह रावत उर्स मेले में ड्यूटी के सिलसिले में धार आए थे और 12 दिसंबर से होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उनका शव कमरे के अंदर मिला।

    कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।