Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम की खबर - इंदौर से चलने वाली ट्रेनों का किराया हुआ कम, आपकी जेब में इतनी होगी बचत

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 11:58 PM (IST)

    लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों को रतलाम मंडल ने बड़ी राहत दी है। दरअसल कोविड काल के दौरान लोकल के रूप में चल रही पैसेंजर और डेमू श्रेणी की ट्रेनों को स्पेशल के रूप में संचालित किया गया जिससे किराया भी मेल-एक्सप्रेस का ही देना पड़ रहा था। करीब दो साल बाद रेलवे ने लोकल ट्रेनों को वापस सामान्य श्रेणी की ट्रेनों में अपडेट किया है।

    Hero Image
    लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों को रतलाम मंडल ने बड़ी राहत दी है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, इंदौर। लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों को रतलाम मंडल ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, कोविड काल के दौरान लोकल के रूप में चल रही पैसेंजर और डेमू श्रेणी की ट्रेनों को स्पेशल के रूप में संचालित किया गया, जिससे किराया भी मेल-एक्सप्रेस का ही देना पड़ रहा था। करीब दो साल बाद रेलवे ने लोकल ट्रेनों को वापस सामान्य श्रेणी की ट्रेनों में अपडेट किया है और 3 मार्च से डेमू, मेमू और पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिफिकेशन जारी कर किया बदलाव

    अब इंदौर-महू के बीच 30 रुपये की जगह 10 रुपये का ही साधारण रेल टिकट मिलेगा। हाल ही में रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू), डीजल मल्टीपल यूनिट(डेमू) और पैसेंजर ट्रेन का किराया पूर्ववत किया है। यह बदलाव उन सभी ट्रेनों में हुआ है, जो कोविड के बाद से शून्य यानी स्पेशल श्रेणी में चल रही थी। कोरोना संक्रमण के दौरान रेलवे द्वारा ट्रेनों को कोविड स्पेशल के रूप में संचालित किया गया।

    इन ट्रेनों में पैसेंजर से लेकर मेल-एक्सप्रेस श्रेणी तक की ट्रेनें शामिल थी। ट्रेनों के नंबर के आगे शून्य लगा दिया और यात्रियों से किराया भी स्पेशल ट्रेन का वसूल किया गया। नवंबर 2021 में पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों का संचालन दोबारा सामान्य श्रेणी में करने का निर्णय लिया है। लेकिन डेमू, मेमू और पैसेंजर ट्रेन को सामान्य श्रेणी में नहीं किया गया। बता दें कि कोविड के बाद 14 अप्रैल 2022 से डेमू ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था।

    अब यह किराया लगेगा

    स्टेशन ट्रेन पुराना किराया नया किराया
    महू डेमू 30 रुपये 10 रुपये
    रतलाम डेमू 60 रुपये 30 रुपये
    उज्जैन पैसेंजर, मेमू 45 रुपये 20 रुपये
    नागदा पैसेंजर 60 रुपया 30 रुपया

    नोट - सभी स्टेशनों का किराया इंदौर रेलवे स्टेशन से है।

    comedy show banner
    comedy show banner