Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore Rape Case: मोहसिन खान पर रेप और छेड़छाड़ के दो और केस दर्ज, शूटिंग एकेडमी हुई सील

    Updated: Sun, 25 May 2025 02:52 PM (IST)

    इंदौर में शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान पर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं जिसके बाद दुष्कर्म और छेड़छाड़ के दो और मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने तीनों पीड़िताओं के कोर्ट में बयान दर्ज करवाए हैं। मोहसिन पहले से ही छेड़छाड़ के एक मामले में जेल में है। एक महिला ने मोहसिन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    मोहसिन खान पर दुष्कर्म व छेड़छाड़ के दो और केस दर्ज किए गए।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, इंदौर। शूटिंग एकेडमी में हिंदू युवतियों के यौन शोषण व ब्लैकमेलिंग के आरोपित मोहसिन खान पर दुष्कर्म व छेड़छाड़ के दो और केस दर्ज किए गए हैं। शनिवार को उसकी वीडियो कान्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से कोर्ट में पेशी करवाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने तीनों पीड़िताओं के कोर्ट के समक्ष कथन भी दर्ज करवा लिए हैं। एसीपी शिवेंदु जोशी के मुताबिक ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान के विरुद्ध मल्हारगंज निवासी युवती की शिकायत पर मंगलवार को छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया था।

    तीनों पीड़िताओं के बयान दर्ज करवाए गए

    मोहसिन छेड़छाड़ के एक मामले में पांच दिनों से जेल में है। अब सामने आए दो मामलों को मिलाकर तीनों पीड़िताओं के कोर्ट के समक्ष कथन भी दर्ज करवाए गए। उस पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ के दो अन्य प्रकरणों में फार्मल गिरफ्तारी ली गई है। पुलिस आगे की जांच के लिए जेल ही मोहसिन को रिमांड पर लेगी। पुलिस ने मोहसिन की एकेडमी की तलाशी लेकर सील कर दी है।

    मोहसिन पर लगे धोखाधड़ी के आरोप

    चंडीगढ़ (पंजाब) निवासी एक महिला ने भी अन्नपूर्णा पुलिस से संपर्क कर मोहसिन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हाई कोर्ट की वकील इस महिला ने कहा साल 2020 में उसकी बेटी शूटिंग प्रशिक्षण के लिए इंदौर आई थी।

    मोहसिन ने कहा कि उसकी बेटी के लिए अच्छी रायफल की आवश्यकता है। मोहसिन ने झांसा देकर चार लाख रुपये ले लिए। महीनों तक उसने रायफल नहीं खरीदी। दबाव बनाने पर सिर्फ दो लाख रुपये लौटाए। उसने बेटी को एसी दिलाने के नाम पर भी 30 हजार रुपये ले लिए।

    मोहसिन का परिवार गायब

    दुष्कर्म-छेड़छाड़ पीड़िता द्वारा आरोप लगाने के बाद भी अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपित मोहसिन के विरुद्ध मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (लव जिहाद) की धाराएं नहीं लगाई हैं। दुष्कर्म का केस दर्ज होते ही मोहसिन का परिवार गायब हो गया है।

    उसका भांजा दानिश भी जांच की जद में है। दोनों के एक युवती के साथ फोटो मिले हैं। हिंदू संगठन ने जिम ट्रेनर फैजान का भी एक फोटो जारी किया है। उसमें आरोपित एक युवती के साथ दिखाई दे रहा है। वह मोहसिन के साथ लड़कियों की अदला-बदली भी करता था।