Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore News: रणजीत हनुमान मंदिर के सामने बड़ा हादसा, भंडारे के समय भीड़ में दबने से एक युवक की मौत; हार्ट अटैक की संभावना

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 01 May 2024 09:26 AM (IST)

    Indore News इंदौर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रणजीत हनुमान मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया था। इस भंडारे में प्रसाद वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। मंगलवार को हुए इस भंडारे में एक युवक की भीड़ में दबने से मौत हो गई। वहीं धक्का-मुक्की में तीन युवक घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि लोगों ने निकलने के चक्कर में एक-दूसरे को दबा दिया था।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ बड़ा हादसा (प्रतिकात्मक फोटो)

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। इंदौर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रणजीत हनुमान मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया था। इस भंडारे में प्रसाद वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। मंगलवार को हुए भंडारे में एक युवक की भीड़ में दबने से मौत हो गई। वहीं, धक्का-मुक्की में तीन युवक घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम विजय प्रजापत है और वह गोविंद नगर का निवासी है। भंडारे में काफी भीड़ थी। मोटापा ज्यादा होने से विनय गिर गया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोगों ने निकलने के चक्कर में एक-दूसरे को दबा दिया था। एसीपी नंदिनी शर्मा के मुताबिक विजय को हार्ट अटैक की संभावना है।

    भंडारे में शामिल हुए थे 75 हजार लोग

    आपको बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया था। फूल बंगले में विराजे हनुमानजी को 56 भोग लगाया गया और महाआरती भी हुई। सुबह हनुमानजी का अभिषेक कर विशेष शृंगार किया गया था। हनुमानजी और श्रीराम को भोग लगाने के बाद शहर के 101 मंदिरों में भोग पहुंचाया गया।

    शहर के इन मंदिरों में पहुंचाया गया भोग 

    इसके तहत बड़ा गणपति मंदिर, खजराना गणेश मंदिर, जूनी इंदौर स्थित शनि मंदिर, बिजासन माता मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, छत्रीबाग स्थित लक्ष्मी वेंकटेश मंदिर, गोराकुंड स्थित दुर्गा माता मंदिर, गोपेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में यह भोग पहुंचाया गया और वहां भोग लगने के बाद बटुक और ब्राह्मणों को भोजन कराकर भंडारे की शुरुआत की गई।

    यह भी पढ़ें- MP Politics: रावत को राहुल-दिग्विजय भी नहीं मना पाए, अब विधानसभा की सदस्यता से देंगे त्यागपत्र; प्रदेश में अब कांग्रेस के केवल तीन महापौर