MP News: विमान से गिरे धातु के टुकड़े से मकान क्षतिग्रस्त, वायुसेना ने जताया खेद
मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की ठाकुर बाबा कालोनी में शिक्षक मनोज सगर के मकान पर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से गिरे धातु के भारी टुकड़े से दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं आंगन में गहरा गड्ढा हो गया। शिक्षक और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। तेज धमाके से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।

जेएनएन, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र की ठाकुर बाबा कालोनी में शिक्षक मनोज सगर के मकान पर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से गिरे धातु के भारी टुकड़े से दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए।
आंगन में गहरा गड्ढा हो गया
वहीं, आंगन में गहरा गड्ढा हो गया। शिक्षक और उनका परिवार बाल-बाल बच गया। तेज धमाके से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। पुलिस की सूचना पर ग्वालियर से मौके पर पहुंची वायुसेना की टीम ने निरीक्षण किया।
घटना की जांच के लिए समिति बना दी गई है
शाम को भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भारतीय वायुसेना के विमान से अनजाने में गैर विस्फोटक धातु का टुकड़ा गिर जाने के कारण संपत्ति को हुए नुकसान के लिए खेद है। घटना की जांच के लिए समिति बना दी गई है।
घटना के समय मनोज सगर दो बच्चों व पत्नी के साथ घर के दूसरे हिस्से में थे। विमान से गिरे धातु के भारी-भरकम टुकड़े से दो कमरों की छत टूट गई। दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मनोज की पत्नी को सिर में हल्की चोट भी लगी।
विमान से गिरे धातु के टुकड़े का कुछ हिस्सा अंदर तक घुस गया
ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित एयरबेस से पहुंची टीम ने गड्ढे की खोदाई करवाई, क्योंकि विमान से गिरे धातु के टुकड़े का कुछ हिस्सा अंदर तक घुस गया था।
लोगों ने बताया कि धातु का टुकड़ा गिरने से हुआ धमाका इतना भीषण था कि आसपास के मकानों में कंपन हो गया। कालोनी के सभी लोग मकानों के बाहर निकल आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।