Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crime News: हिंदू बनकर शादीशुदा महिला से संबंध बनाए, शादी के लिए मुस्लिम बनने का दबाव डाला; फरमान शेख पर केस दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 06:00 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में अपने पति से अलग रह रही एक महिला के साथ फरमान शेख ने हिंदू आदमी बनकर उसने संबंध बना लिए। आरोपित शादी का आश्वासन देकर वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने उससे शादी को कहा तो उसने शर्त रखी कि इसके लिए उसे मुस्लिम बनना पड़ेगा। पीड़िता हिंदू संगठन के संपर्क में आई और पूरा घटनाक्रम बताया।

    Hero Image
    हिंदू बनकर शादीशुदा महिला से संबंध बनाए, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

    जेएनएन, इंदौर। शादीशुदा, मगर 10 वर्षों से पति से अलग रह रही महिला से आशीष (हिंदू) बनकर फरमान शेख ने करीबी बढ़ाई और शारीरिक संबंध बना लिए। आरोपित शादी का आश्वासन देकर वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने उससे शादी को कहा तो उसने शर्त रखी कि इसके लिए उसे मुस्लिम बनना पड़ेगा, बुर्का पहनना पड़ेगा और नमाज भी पढ़नी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरमान शेख के खिलाफ एफआइआर दर्ज

    आलोक नगर निवासी महिला शनिवार रात बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ कनाडिया थाने पहुंची और वल्लभनगर निवासी फरमान शेख के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। महिला मेट्रिमोनियल साइट चलाने वाली संस्था में नौकरी करती है।

    पुलिस को उसने बताया है कि अप्रैल 2019 में आशीष नामक युवक से परिचय हुआ था। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे। एक साल बाद आशीष ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। पीड़िता के फ्लैट पर आकर उसने संबंध बना लिए।

    लड़की के ऊपर मुसलमान बनने का दबाव डालने लगा

    कुछ समय बाद पता चला कि आशीष के नाम से मिलने वाला युवक मुस्लिम है और उसका असली नाम फरमान है। उसकी शादी भी हो चुकी है। पीड़िता ने शादी करने का वादा याद दिलाया तो वह उस पर मुसलमान बनने का दबाव डालने लगा। इसके बाद पीड़िता हिंदू संगठन के संपर्क में आई और पूरा घटनाक्रम बताया।

    पीड़िता को किया परेशान

    उसने बताया कि दो फरवरी को फरमान के पिता मुबीन, बहन जेबा ने बातचीत के लिए एबी रोड बुलाकर और धमकाया। उसने डायल-100 पर कॉल लगाई तो फोन फेंक दिया। फरमान तो मां के सामने ही चाकू लेकर फ्लैट में घुसा। उसने कहा कि मैं पत्नी बना लूंगा, मुसलमान में दो-तीन पत्नियां रखते हैं, तुम्हें मुसलमान बनना पड़ेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner