'राक्षस' वाले बयान पर बुरे फंसे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, इंदौर में परिवाद दायर; 15 सितंबर को अगली सुनवाई
Randeep Singh Surjewala कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ इंदौर जिला न्यायालय में परिवाद दायर कराया गया है। परिवाद में सुरजेवाला के खिलाफ धारा 290 504 505 506 153ए के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि एक कार्यक्रम में सुरजेवाला ने कहा था कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार भाजपा समर्थक और भाजपा को वोट देने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हैं।

इंदौर, राज्य ब्यूरो। भाजपा को वोट देने को राक्षसी प्रवृत्ति बताने वाले बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Congress Leader Randeep Singh Surjewala) के खिलाफ इंदौर जिला न्यायालय में परिवाद दायर कराया गया है। परिवाद में सुरजेवाला के खिलाफ धारा 290, 504, 505, 506, 153ए के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
न्यायालय ने परिवाद पर सुनवाई करते हुए पुलिस से मामले में जांच कर 15 सितंबर से पहले जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। यह परिवाद गोविंद सिंह बैस ने दायर किया है।
'सुरजेवाला का बयान करोड़ों मतदाताओं का अपमान'
इसमें कहा गया है कि सुरजेवाला का बयान देश के करोड़ों सम्मानित मतदाताओं का अपमान है। उन्होंने लोक शांति प्रभावित करने का प्रयास किया है। भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। करोड़ों लोग उसके पक्ष में मतदान करते हैं। बता दें कि परिवाद में अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी।
सुरजेवाला ने क्या कहा था?
कैथल में बीते रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सुरजेवाला ने कहा था कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार, भाजपा समर्थक और भाजपा को वोट देने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हैं। भाजपा ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने अपने 'राजकुमार' को लॉन्च करने में विफल रहने पर अब मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है।
मायवती पर टिप्पणी करने वाले पर केस
वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायवती पर इंटरनेट मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले के एक आरोपित के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। शहर के बाणगंगा थाने की पुलिस ने बसपा पदाधिकारी कमल किशोर सोलंकी की शिकायत पर संतोष कल्याणे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अन्य व्यक्ति रमेश डाबर द्वारा भी स्क्रीन शाट भेजने पर सोलंकी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।