Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2021 में अंकिता पाटकर रहीं टॉपर, टॉप-10 में सात महिला अभ्यर्थियों का हुआ चयन

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 06:00 AM (IST)

    एमपी पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। ओबीसी आरक्षण के चलते आयोग ने परिणाम दो भाग में बनाया है जिसमें 87 प्रतिशत का मुख्य और 13 प्रतिशत प्रावधिक में परिणाम रखा है। 290 में से 246 पदों के लिए उम्मीदवारों की सूची निकाली है। प्रारंभिक मुख्य और साक्षात्कार में कुल अंक 1575 रखे गए थे। इसके आधार पर अंकिता पाटकर (942) टॉपर रही हैं।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2021 में अंकिता पाटकर रहीं टॉपर

    जेएनएन, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। ओबीसी आरक्षण के चलते आयोग ने परिणाम दो भाग में बनाया है, जिसमें 87 प्रतिशत का मुख्य और 13 प्रतिशत प्रावधिक में परिणाम रखा है। 290 में से 246 पदों के लिए उम्मीदवारों की सूची निकाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में कुल अंक 1575 रखे गए थे। इसके आधार पर अंकिता पाटकर (942) टॉपर रही हैं। वहीं, टाप-10 में अमित कुमार सोनी (921.25), पूजा चौहान (920), मनीषा जैन (917.50), प्रियांक मिश्रा (916.25), प्रियल यादव (910.25), आशिमा पटेल (906.50), रितु चौरसिया (905.50), सृजन श्रीवास्तव (903.25), ज्योति राजोरे (902.75) ने जगह बनाई है। टॉप-10 में सात महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

    42 पदों के लिए 252 अभ्यर्थियों का चयन हुआ

    आयोग के मुताबिक, इन अभ्यर्थियों का डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ है, जिनमें 24 पदों में से 12 पर महिलाएं चयनित हुई।आयोग ने दिसंबर 2021 में परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था। कुल 290 पदों के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा करवाई गई। इन पदों पर 1046 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसमें मुख्य भाग में 248 पदों के लिए 794 और प्रावधिक भाग में 42 पदों के लिए 252 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

    18 अप्रैल से 24 मई 2024 के बीच इंटरव्यू की प्रक्रिया रखी गई। 290 में से 68 सामान्य, 34 एससी, 67 एसटी, 91 ओबीसी, 30 ईएसडब्ल्यू पद रखे थे। जिला पंजीयक, सहायक संचालक, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, वाणिज्यिककर अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, श्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, नायब तहसीलदार सहित अन्य पद थे।

    आयोग के मुताबिक, मुख्य परीक्षा साक्षात्कार में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) की चयन सूची निकाली है। शेष 42 पदों का परिणाम आना बाकी है।

    चारों बार हुआ चयन

    हरदा निवासी प्रियल यादव ने टाप-10 में जगह बनाई है। प्रियल ने इंदौर से पीएससी की तैयारी की है। वह बताती हैं कि 2019 में जिला पंजीयक पद पर चयनित हो चुकी हैं। ट्रे¨नग के दौरान 2020 में सहायक आयुक्त सहकारिता के पद पर चयन हुआ। 2022 में डिप्टी कलेक्टर भी चयनित हो चुकी हैं। इस बार भी टाप-10 में छठा स्थान मिला है। इन दिनों जिला पंजीयक पद पर पदस्थापना मिल चुकी है। उनके पिता किसान और मां गृहिणी हैं।