इंदौर में खुल रहा नक्षत्र कुटी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र, फ्री में देखी जाएंगी पहली 51 कुंडलियां
ज्योतिषाचार्य आचार्य गिरीश व्यास बताया हमारे इस नए कार्यालय का लक्ष्य ज्योतिष को हर वर्ग तक पहुंचाना और इसे जीवन में सकारात्मकता का स्रोत बनाना है। पहली 51 कुंडलियों का फ्री में अध्ययन लोगों के लिए एक छोटा सा उपहार है। इस अत्याधुनिक ज्योतिष केंद्र का कार्यालय G–1 प्रभु कृपा गार्डन 52/1 साउथ तुकोगंज में झवर कोटा साड़ी के पास खुल रहा है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। ज्योतिष विज्ञान और नक्षत्रों की गूढ़ विद्या में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है। नक्षत्र कुटी एस्ट्रोलॉजिकल–वास्तु इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ 26 जनवरी 2025 को होने जा रहा है। इस अत्याधुनिक ज्योतिष केंद्र का कार्यालय G–1 प्रभु कृपा गार्डन 52/1 साउथ तुकोगंज में झवर कोटा साड़ी के पास खुल रहा है।
ऑफिस के शुभारंभ के मौके पर पहली 51 कुंडलियों का फ्री में अध्ययन किया जाएगा। इस अनोखी पहल का उद्देश्य लोगों को ज्योतिष की शक्ति के बारे में बताना है। इसके साथ ही लोगों को व्यक्तिगत कुंडली का अध्ययन कर उनकी परेशानियों को दूर करना है।
ज्योतिषाचार्य आचार्य गिरीश व्यास बताया, "हमारे इस नए कार्यालय का लक्ष्य ज्योतिष को हर वर्ग तक पहुंचाना और इसे जीवन में सकारात्मकता का स्रोत बनाना है। पहली 51 कुंडलियों का फ्री में अध्ययन लोगों के लिए एक छोटा सा उपहार है।
दिनांक 02/02/2025 को संस्था द्वारा वैदिक सरस्वती पूजन किया जाएगा, जिसमें फलस्वरूप आचार्य जी द्वारा धार्मिक पुस्तक और धन की पोटली प्रदान की जाएगी।
कार्यालय में कुंडली मिलान, विवाह और करियर परामर्श, संतान संबंधी समस्याओं, बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र, नक्षत्र भविष्यवाणी, वास्तु शास्त्र और अन्य ज्योतिषीय सेवाएं दी जाएंगी।
विशेषताएं:
- व्यक्तिगत कुंडली का गहन अध्ययन।
- सटीक और वैज्ञानिक ज्योतिषीय परामर्श।
- आधुनिक तकनीकों और परंपरागत ज्ञान का अनूठा संगम।
कैसे लाभ उठाएं?
यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है। भाग लेने के लिए तुरंत 9926700361 पर कॉल करें या girishvyas121212@gmail.com पर मेल करके रजिस्टर करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।