Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से निकले सवा करोड़ रुपये, चलन से बाहर हुए 500-1000 के नोटों के साथ निकली विदेशी करंसी

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 06:04 PM (IST)

    Khajana Ganesh Temple गुरुवार को इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गई। गणेश जी के मंदिर में आए चढ़ावे में सवा करोड़ रुपये और चलन से बाहर हुए 500-1000 के नोटों के साथ विदेशी करंसी भी निकली। कुल 32 दान पेटियां खोली गई। चढ़ावे की गिनती पूरी होने के बाद पैसों को बैंक में जमा किया गया।

    Hero Image
    खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से निकले सवा करोड़ रुपये

    जेएनएन, इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में दानपेटियों से निकली राशि की गिनती गुरुवार को पूरी हुई। मंदिर परिसर में अलग-अलग हिस्सों में लगी 32 दानपेटियों में से कुल एक करोड़ 26 लाख रुपये निकले, जिसे बैंक में जमा कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान चलन से बाहर हुए 500 व 1000 के नोट भी निकले। इनके अतिरिक्त अमेरिका और खाड़ी देशों की करंसी भी निकली। हर बार की तरह इस बार दानपेटियों में दान के साथ अपनी परेशानियां भी भक्तों ने पत्र के माध्यम से भगवान से साझा की हैं।

    सहायक प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा ने बताया कि दानपात्रों की गिनती छह मार्च से शुरू हुई थी। वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले गिनती पूरी कर ली गई है। वर्ष में तीन बार गिनती की जाती है।