खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से निकले सवा करोड़ रुपये, चलन से बाहर हुए 500-1000 के नोटों के साथ निकली विदेशी करंसी
Khajana Ganesh Temple गुरुवार को इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गई। गणेश जी के मंदिर में आए चढ़ावे में सवा करोड़ रुपये और चलन से बाहर हुए 500-1000 के नोटों के साथ विदेशी करंसी भी निकली। कुल 32 दान पेटियां खोली गई। चढ़ावे की गिनती पूरी होने के बाद पैसों को बैंक में जमा किया गया।

जेएनएन, इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में दानपेटियों से निकली राशि की गिनती गुरुवार को पूरी हुई। मंदिर परिसर में अलग-अलग हिस्सों में लगी 32 दानपेटियों में से कुल एक करोड़ 26 लाख रुपये निकले, जिसे बैंक में जमा कराया गया।
इस दौरान चलन से बाहर हुए 500 व 1000 के नोट भी निकले। इनके अतिरिक्त अमेरिका और खाड़ी देशों की करंसी भी निकली। हर बार की तरह इस बार दानपेटियों में दान के साथ अपनी परेशानियां भी भक्तों ने पत्र के माध्यम से भगवान से साझा की हैं।
सहायक प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा ने बताया कि दानपात्रों की गिनती छह मार्च से शुरू हुई थी। वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले गिनती पूरी कर ली गई है। वर्ष में तीन बार गिनती की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।