Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: ग्वालियर की 'मुस्कान' ने रची पति की हत्या की साजिश; प्रेमी की कार से मरवाई टक्कर

    मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक विवाहिता की खौफनाक साजिश सामने आई है। यहां प्रेम-प्रसंग में बाधक पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने प्रेमी से कहा कि वह पति को कार से उड़ा दे। उसके इशारे पर प्रेमी ने कार से पति को इस तरह टक्कर मारी कि वह 20 मीटर तक घिसटता चला गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 27 Mar 2025 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक विवाहिता की खौफनाक साजिश सामने आई है (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की जघन्य हत्या की सुर्खियों के बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक विवाहिता की खौफनाक साजिश सामने आई है।

    20 मीटर घिसटता गया पति

    यहां प्रेम-प्रसंग में बाधक पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने प्रेमी से कहा कि वह पति को कार से उड़ा दे। उसके इशारे पर प्रेमी ने कार से पति को इस तरह टक्कर मारी कि वह 20 मीटर तक घिसटता चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई

    गनीमत रही कि उसकी जान बच गई, लेकिन उसे काफी चोटें आई हैं। घटना से पहले पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ कार में बैठे देख लिया था। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। डीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पति की शिकायत पर जांच शुरू करा दी गई है।

    पुलिस के अनुसार जनरल स्टोर संचालक अनिल पाल की शादी आठ साल पहले टेकनपुर निवासी युवती से हुई थी। अनिल ने पुलिस को बताया कि पत्नी बार-बार मायके जाती थी। कुछ साल बाद पता चला कि उसका पहले से टेकनपुर के ही मंगल सिंह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसे टोका तो उसने केस करा देने की धमकी दी।

    पत्नी को प्रेमी की कार में देखा तो हुआ था ड्रामा

    अनिल परेशान रहने लगा। 20 मार्च को उसने घर के पास चौराहा पर पत्नी को प्रेमी की कार में देखा। इसी दौरान पत्नी ने मंगल सिंह को इशारा किया और मंगल ने उस पर सामने से कार चढ़ा दी। अनिल ने यह भी शिकायत की है कि घटना के अगले दिन पत्नी घर लौटी और दो लाख रुपये और गहने ले गई।

    यह भी पढ़ें- ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया; चारों ओर धुआं फैला