Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: ग्वालियर में हृदयविदारक घटना, कीटनाशक से बनी जहरीली गैस, भाई के बाद बहन ने भी तोड़ा दम

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 05:10 PM (IST)

    ग्वालियर के प्रीतम विहार कॉलोनी में कीटनाशक का छिड़काव एक परिवार के लिए जानलेवा बन गया। गेहूं को घुन से बचाने के लिए किए गए छिड़काव के कारण जहरीली गैस फैल गई, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई और माता-पिता गंभीर रूप से बीमार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है।

    Hero Image

    अस्पताल में उपचार के दौरान मौत (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। गेहूं को घुन से बचाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव एक परिवार पर कहर बनकर टूटा। जहरीली गैस के असर से दो मासूम भाई-बहन ने दम तोड़ दिया, जबकि माता-पिता गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। यह दर्दनाक हादसा ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के प्रीतम विहार कॉलोनी में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छिड़काव से प्रभावित हुआ परिवार

    जानकारी के अनुसार प्रीतम विहार कालोनी में श्रीकृष्ण यादव ने अपने तीन मंजिला घर के भूतल पर बने कमरे में रखे 20 क्विंटल गेहूं को घुन से बचाने के लिए बोरियों पर सल्फास को पानी में मिलाकर छिड़काव किया था। कमरे के बगल में सतेंद्र शर्मा पत्नी रजनी, चार वर्षीय बेटे वैभव और 16 वर्षीय बेटी क्षमा के साथ रहते हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई। रजनी और क्षमा को उल्टियां हो रही थीं। सतेंद्र का भी दम घुट रहा था।

    कमरे में भरी गैस

    सतेंद्र के पुकारने पर मालिक श्रीकृष्ण यादव और पड़ोसी आए तो कमरे में जहरीली गैस भरी हुई थी। किसी तरह से इन लोगों ने चारों को बाहर निकाला और सोमवार अलसुबह अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टर ने चेक करने के बाद वैभव को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान क्षमा की भी मौत हो गई। सतेंद्र और उनकी पत्नी का उपचार जारी है। घटना के बाद आरोपी श्रीकृष्ण यादव फरार है।

    सल्फास की गोली या स्प्रे से फास्फीन गैस निकलती है जो हृदय पर गहरा असर करती है। अधिकांश मामलों में मृत्यु दर 90 से 95 प्रतिशत रहती है। इस जहर का कोई भी एंटीडोट उपलब्ध नहीं है। जहर के असर से उल्टी, पेट में दर्द, सिरदर्द, पतला दस्त, काला मल, खून की उल्टी, सांस में अवरोध, गुर्दे का काम न करना, हृदय की गति असामान्य होना, बेहोशी और लहसुन या सड़ी मछली की गंध आने के लक्षण मिलते हैं।

    - डा. नीतेश मुदगल, मेडिसिन विशेषज्ञ

    गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने बताया कि गेहूं पर कीटनाशक छिड़का गया था। जहरीली गैस सतेंद्र शर्मा के कमरे तक पहुंच गई। इसी वजह से बच्चों की मौत हो गई। घटनास्थल की फारेंसिक जांच भी कराई गई है।


    कृषि-विज्ञान के क्षेत्र में यह माना गया है कि इस प्रकार के फ्यूमीगेंट, कीटनाशक बहुत सावधानीपूर्वक उपयोग किए जाने चाहिए। विशेष रूप से जहां मानव संपर्क संभव हो। इनसे निकली गैस कई अंगों को प्रभावित करती है। इससे शरीर की नसें फट जाती हैं। सल्फास को खुले बाजार में बेचने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद यह बिक रहा है, तो बड़ी चूक है।

    - अंकित पांडेय, कृषि विज्ञानी