Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Train Cancelled: कोहरे के चलते रेलों के पहियों पर लगे ब्रेक, दो फरवरी तक वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दो दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 06:00 AM (IST)

    MP Train Cancelled मथुरा रेलवे स्टेशन के यार्ड रीमाडलिंग काम के चलते रेल प्रशासन की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाली दो दर्जन ट्रेनों का संचालन निरस्त किय ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो फरवरी तक वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दो दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद

    जेएनएन, ग्वालियर। मथुरा रेलवे स्टेशन के यार्ड रीमाडलिंग काम के चलते रेल प्रशासन की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाली दो दर्जन ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है। यह गाड़ियां अलग-अलग अवधि तक के लिए नहीं चलेंगी। हमसफर एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चलेगी, जबकि सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन दो फरवरी तक नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को दिल्ली जाने वाली ट्रेनें हो रहीं है प्रभावित

    बुधवार को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में खासी मारामारी रही। यात्रियों को जो भी ट्रेन मिली वह उसमें सवार हो गए। बुधवार को दिल्ली की ओर से आने वाली नई दिल्ली तिरुपति एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, कोंगू एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, दिल्ली-जबलपुर एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस और पातालकोट एक्सप्रेस रद की गई हैं।

    कोहरे के चलते लगे ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

    वहीं झांसी से आने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस, दादर-अमृतसर एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, बरौनी मेल, गतिमान एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस आदि ट्रेनें रद रहीं।  श्रीधाम 22 घंटे, भोपाल एक्सप्रेस हुई 17 घंटे लेट कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है। लाख प्रयासों के बाद भी ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं आ पा रही है। मंगलवार की शाम को दिल्ली की ओर से आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस 22:55 घंटे की देरी से बुधवार को आ सकी।

    भोपाल एक्सप्रेस साढ़े सतरह घंटे की देरी से आई

    वहीं भोपाल एक्सप्रेस 17:34 घंटे की देरी से आई। इसके अलावा पंजाब मेल 7:37 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 8:11 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 7:36 घंटे की देरी से आई। झांसी से चंबल एक्सप्रेस 1:24 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 12:33 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस 1:28 घंटे, भोपाल एक्सप्रेस 8:56 घंटे की देरी से आई।

    यह भी पढ़ें- Dog Bite: अब कुत्ते के काटने पर मालिक को हो सकती है जेल, पढ़िए क्या कहता है कानून

    यह भी पढ़ें- Bhopal: कलयुगी पिता ने 8 साल की मासूम का गला रेत मरा समझकर झाड़ियों में फेंका, होश आने पर सड़क पर निकल आई और बच गई जान