Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Election 2024: उम्‍मीदवारों के पेंच में फंसी कांग्रेस, ग्‍वालियर-चंबल अंचल में अभी तक प्रत्याशियों के इंतजार में कार्यकर्ता

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 07:40 PM (IST)

    कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी कई लिस्ट जारी कर चुकी है। मगर पार्टी नेताओं ने ग्‍वालियर-चंबल अंचल की सीटों को लेकर सुबह से लेकर रात तक इंतजार किया। दरअसल यहां की चार में से तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। ग्‍वालियर-चंबल अंचल की चारों सीटों पर अभी भाजपा के सांसद हैं।

    Hero Image
    ग्‍वालियर-चंबल अंचल में अभी तक प्रत्याशियों के इंतजार में कांग्रेस कार्यकर्ता। (फोटो, जागरण)

    जेएनएन, ग्वालियर। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी कई लिस्ट जारी कर चुकी है। मगर, पार्टी नेताओं ने ग्‍वालियर-चंबल अंचल की सीटों को लेकर सुबह से लेकर रात तक इंतजार किया। दरअसल, यहां की चार में से तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्‍वालियर-चंबल अंचल की चारों सीटों पर अभी भाजपा के सांसद हैं। इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित भिंड लोकसभा सीट से फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। उधर भाजपा ने 15 दिन पहले ही एक ही अंचल की चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषित कर दी है।

    भाजपा के प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में जाकर प्रचार में जुटे

    भाजपा के प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस अभी तक तीन सीटों पर सांसद प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाई है। इस तरह से भाजपा ने चुनाव प्रचार के पहले चरण में ही कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है।

    हालांकि, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अब लिस्ट होलिका दहन के बाद कांग्रेस ग्वालियर, मुरैना व गुना संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी।

    तीनों लोकसभा सीटें महत्वपूर्ण

    ग्वालियर-चंबल अंचल में लगभग चार महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को बराबर से टक्कर दी थी। भाजपा गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सिंधिया ने गुना में चुनाव प्रचार शुरु भी कर दिया है।

    पार्टी हाईकमान ने चुनाव की तैयारी करने के दिए संकेत

    वहीं, पार्टी ने मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर और ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह को टिकट दिया है। दोनों नेताओं ने अपना चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि जिन नेताओं को चुनाव लड़ना हैं, उन्हें पार्टी हाइकमान ने चुनाव की तैयारी करने के संकेत दे दिए हैं।

    ये भी पढ़ें: कौन हैं अक्षय कांति? जिन्हें कांग्रेस ने इंदौर से दिया टिकट, BJP के शंकर लालवानी से होगा मुकाबला

    comedy show banner
    comedy show banner