Gwalior: मां की आंखों में मिर्ची झोंककर किया था बेटे का अपहरण, अब पुलिस ने किया बदमाशों का एनकाउंटर; गोलीबारी में दो घायल
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का अपहरण किया गया था। बच्चा अपनी मां के साथ बस का इंतजार कर रहा था और बाइक से आए दो बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पैरों में गोली लगी है।

पीटीआई, मध्य प्रदेश। पिछले दिनों ग्वालियर में एक स्कूली छात्र शिवाय गुप्ता का अपहरण हुआ था। इस मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस अपहरण से जुड़े दो आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
6 साल के शिवाय का हुआ था अपहरण
अपहरण की घटना दो दिन पहले ग्वालियर के सीपी कॉलोनी में स्थित जैन मंदिर के सामने घटी थी। 6 वर्षीय शिवाय अपनी मां के साथ बस का इंतजार कर रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर शिवाय का अपहरण कर लिया था।
इस घटना के बाद शुगर व्यापारी राहुल गुप्ता ने अपने पुत्र के अपहरण होने की रिपोर्ट मुरार थाने में दर्ज कराई थी और बताया गया था कि, लाल रंग की मोटरसाइकिल में बैठकर आए बदमाशों ने बच्चे का अपहरण किया है।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस सतर्क हो गई और घेराबंदी शुरू की। पुलिस ने मुरैना जिले में आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली। जब बदमाशों को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस के दबाव में आकर ईंट भट्टे के पास शिवाय को छोड़ दिया और खुद फरार हो गए।
अब पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम बंटी गुर्जर और राहुल गुर्जर हैं और दोनों आरोपी मुरैना के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक भी बरामद कर ली है।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
एसपी समीर सौरभ ने इस बारे में बताया कि, शनिवार देर रात दोनों बदमाशों को कोतवार रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।
एसपी ने बताया कि, "दोनों बदमाशों के पास पिस्तौल थी और शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से 20 मिनट तक छह राउंड गोलियां चली। इसके बाद दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी और अपहरण के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी जुटाएगी"।
फिरौती की रकम मांगने से पहले ही मिला शिवाय
6 साल के शिवाय गुप्ता का अपहरण होने के बाद, जब तक दोनों बदमाश फिरौती की रकम गुप्ता परिवार से मांग पाते, उससे पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर ली। आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने बदमाशों का सुराग देने वाले को 30 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी।
इसके साथ ही इस वारदात में मुरैना की गैंग होने की आशंका जताई गई, जिसके बाद दोनों बदमाशों ने शिवाय को छोड़ दिया और खुद फरार हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।