Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gwalior News: पिता ने बेटी की गोली मारकर की हत्या, चार दिन बाद होने वाली थी शादी

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 10:17 PM (IST)

    ग्वालियर शहर में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां पर एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। युवती की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी। इससे पहले ही पिता ने बेटी की हत्या कर दी। बेटी का नाम तनु था जो किसी और से शादी करना चाहती थी। पिता ने घर में अपनी बेटी को गोली मारी है।

    Hero Image
    ग्वालियर में पिता ने बेटी की गोली मारकर की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, ग्वालियर। ग्वालियर शहर में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां पर एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। युवती की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी। इससे पहले ही पिता ने बेटी की हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बेटी का नाम तनु था जो किसी और से शादी करना चाहती थी। माना जा रहा है कि इस बात से नाराज होकर पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल ने इस वारदात को अंजाम दिया। घर के भीतर ही विवाद होने की स्थिति में पिता ने गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, भतीजा फरार है। पूरी घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की है।

    जिसकी होनी थी शादी उसकी ही हत्या

    घर में बेटी की शादी को लेकर तैयारियां की जा रही थीं। इसी बीच घटना के बाद घर में मातम पसर गया। इस 20 वर्षीय तनु की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी। हाथों में हल्दी लगने से कुछ दिन पहले ही उसके पिता और चचेरे भाई ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

    आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    जानकारी के अनुसार बेटी की हत्या करने का बाद पिता हवा में कट्टा लहराता रहा। हालांकि, मौके से भतीजा फरार हो गया। घटाना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर पिता को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि बेटी की इच्छा के खिलाफ उसकी शादी कराई जा रही थी। इसी को लेकर घर में विवाद हो रहा था। इस बीच शादी से कुछ दिन पहले घर में फिर से विवाद हुआ, जिसके बाद पि्ता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।

    comedy show banner
    comedy show banner