Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुष्पा 2' फिल्म के प्रदर्शन के दौरान खाने के बिल को लेकर विवाद, कैंटीन मालिक ने युवक का काटा कान

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 10:03 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि ग्वालियर में फिल्म पुष्पा 2 द रूल के प्रदर्शन के दौरान एक कैंटीन मालिक न ...और पढ़ें

    Hero Image
    'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान खाने के बिल को लेकर हुआ विवाद (फाइल फोटो)

    पीटीआई, ग्वालियर। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म खूब चर्चा में है।

    इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि ग्वालियर में फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रदर्शन के दौरान एक कैंटीन मालिक ने कथित तौर पर नाश्ते का बिल चुकाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति का कान काट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना रविवार को उस समय हुई जब पीड़ित शब्बीर फिल्म के इंटरवल के दौरान खाना खरीदने के लिए इंदरगंज इलाके में कैलाश टॉकीज की कैंटीन में गया था।

    एक अधिकारी ने बताया कि शब्बीर और कैंटीन मालिक राजू के बीच बहस हुई, जिसने शब्बीर पर पैसे न देने का आरोप लगाया।

    यह बहस झगड़े में बदल गई और राजू और उसके तीन साथियों ने शब्बीर की पिटाई कर दी। एफआईआर के अनुसार राजू ने कथित तौर पर शब्बीर का एक कान काट लिया।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि खाद्य सामग्री के भुगतान को लेकर हुई बहस के कारण मारपीट हुई। उन्होंने बताया, कैंटीन मालिक और उसके तीन साथियों ने कथित तौर पर शब्बीर की पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसका कान भी काट लिया।

    शब्बीर ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शब्बीर की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

    अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने महज छह दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। इसके निर्माताओं के अनुसार, यह सबसे तेज गति से यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

    सुकुमार निर्देशित यह फिल्म 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर "पुष्पा: द राइज" की सीक्वल है, जो 5 दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में डब संस्करणों के साथ रिलीज हुई।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection Worldwide: अब रुक भी जा पुष्पा! 1000 करोड़ के बाद अब Allu Arjun की मूवी ने छुआ ये आंकड़ा