Chhatarpur Accident: झांसी-खजुराहो हाईवे पर भीषण हादसा, बागेश्वर धाम जा रही कार पलटी; तीन लोगों की मौत
Chhatarpur Accident छतरपुर के झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ जिसमें ग्वालियर के ...और पढ़ें

जेएनएन, छतरपुर। Chhatarpur Accident मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसा आज सुबह करीब पांच बजे हुआ, जिसमें ग्वालियर के तीन लोगों की मौत हो गई है। जान गवाने वालों में पति पत्नी और उनकी बेटी शामिल है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया और यहां से उनको ग्वालियर के लिए रेफर किया गया। ग्वालियर से परिवार के लोग बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे तभी अचानक बसारी के पास हादसा हो गया।

ग्वालियर से बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार
छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी के समीप सुबह करीब पांच बजे ग्वालियर का सोलंकी परिवार बागेश्वर धाम में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। जो एमपी 07 सीडी 6161 चार पहिया वाहन से जा रहे थे। हादसे में अमरीश पुत्र डोंगर सोलंकी उम्र 46 साल गीता सोलंकी पत्नी अमरीश उम्र 38 साल और उनकी बेटी देवांशी सोलंकी उम्र 16 साल की मौत हो गईं है।
कार डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई
वहीं विकास पुत्र डोंगर सोलंकी उम्र 30 साल, नेहा पुत्री अमरीश सोलंकी उम्र 10 साल और पारी पिता अमरीश सोलंकी उम्र 12 साल घायल हुए हैं। सभी लोग निवासी थाना माधवगंज जिला ग्वालियर के रहने वाले हैं। स्वजन रजनीश राजपूत ने बताया रात में होली मिलन के लिए बागेश्वर धाम जा रही थे, तभी कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिया ने बताया हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था। अब मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।