Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gwalior News: पत्नी गई थी शराब लेने... तभी झोंपड़ी में लग गई आग; पांच साल की बच्ची जिंद जली

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 11:47 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मजदूर परिवार में पिता की शराब की लत ने पांच साल की बच्ची की जान ले ली। दरअसल शराब के आदी व्यक्ति ने बुधवार रात पत्नी को शराब लेने भेज दिया। उसे शराब लाने में देर हुई तो खुद भी चला गया। इसी दौरान झोपड़ी में अकेली सो रही पांच साल की मासूम आग लगने से जिंदा जल गई।

    Hero Image
    पिता की शराब की लत ने ली जान, पुलिस कर रही जांच (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भितरवार तहसील में रहने मजदूर परिवार में पिता की शराब की लत ने पांच साल की बच्ची की जान ले ली।

    दरअसल, शराब के आदी व्यक्ति ने बुधवार रात पत्नी को शराब लेने भेज दिया। उसे शराब लाने में देर हुई, तो खुद भी चला गया। इसी दौरान झोपड़ी में अकेली सो रही पांच साल की मासूम आग लगने से जिंदा जल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं

    एसडीएम देवकीनंदन सिंह का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। चूल्हे पर खाना बनता था, लेकिन वह भी शाम को ही बन गया था। बच्ची का पिता बीड़ी पीता था। आशंका व्यक्त की जा सकती है कि बीड़ी से आग लगी हो।

    हादसे में 5 वर्षीय बेटी सुहानी जिंदा जल गई

    बेलगड़ा क्षेत्र की आदिवासी बस्ती गाजना में अरविंद आदिवासी कच्ची झोपड़ी बनाकर रहता है। हादसे में 5 वर्षीय बेटी सुहानी जिंदा जल गई। घटना से आधा घंटे अरविंद ने पत्नी का शराब लेने भेजा था। उसके बाद बेटी को सोता छोड़ खुद भी पीछे चला गया।

    परिवार को मिलेगी सहायता राशि

    आठ माह की दूसरी बच्ची का पत्नी साथ ले गई थी। एक बेटा दादा-दादी के साथ ईंट भट्टे पर था। आग की सूचना पर भितरवार से फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

    परिवार को 50 किलो राशन 10 हजार रुपये अंत्येष्टि के लिए सहायता राशि दी गई है। प्रदेश सरकार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे परिवार का आगे भरण पोषण हो सके।

    पत्नी से हुआ था झगड़ा

    अरविंद आदिवासी ने कहा कि रात में विवाद के चलते पत्नी चली गई थी, इसलिए वह पीछे चला गया था। घर का दरवाजा लगा गया था। आग कैसे लगी यह नहीं पता।