Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhar Crime News: तांत्र‍िक के कहने पर मां ने ही की थी अपनी 3 बेट‍ियों की हत्‍या, पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार

    बच्‍च‍ियों के साथ गई उनकी मां रजनी भी लापता थी। पुल‍िस ने रजनी की तलाश में देर रात तक कुएं को खाली करवाया लेक‍िन उसका पता नहीं चला। सुबह वह टांडा खेड़ा गांव में मिल गई। एसडीओपी रामसिंह मेडा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रजनी से पूछताछ की।

    By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 26 Apr 2023 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    मह‍िला ने अपना जुर्म कबूल कर ल‍िया है।

    धार, जागरण संवाददाता। मध्‍य प्रदेश के धार जिले में मंगलवार को मिले तीन बच्चियों के शव को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। तीनों बच्‍च‍ियों की हत्‍या कि‍सी और ने नहीं बल्‍क‍ि, जन्‍म देने वाली उनकी मां ने ही की थी। पुलिस के अनुसार महिला ने अंधविश्वास में उन्हें मौत के घाट उतार दिया। रजनी किसी तांत्रिक के संपर्क में थी, ग्रामीणों का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान थी और अचानक गुस्से में आ जाती थी। पुल‍िस ने मह‍िला को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता थी बच्‍चि‍यों की मां रजनी

    धार जिले के सरदारपुर के ग्राम श्यामपुरा ठाकुर में मंगलवार को तीन मासूम बच्‍च‍ियों के शव मिले थे। एक बच्ची का शव कुएं के नजदीक मिला था। वहीं, दो बच्चियों के शव कुएं में मिले थे। बच्‍च‍ियों के साथ गई उनकी मां रजनी भी लापता थी। पुल‍िस ने रजनी की तलाश में देर रात तक कुएं को खाली करवाया, लेक‍िन उसका पता नहीं चला। इसके बाद बुधवार सुबह वह टांडा खेड़ा गांव में मिल गई। एसडीओपी रामसिंह मेडा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रजनी से पूछताछ की।

    मह‍िला ने कबूल क‍िया जुर्म

    रजनी ने अपना जुर्म स्‍वीकार करते हुए पुल‍िस को बताया क‍ि उसने ही तीनों बच्‍च‍ियों की हत्या की है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया क‍ि महिला एक तंत्र‍िक के संपर्क में थी। अंधविश्वास के चक्कर में इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच पड़ताल कर रही है और शीघ्र ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।