नितिन गडकरी ने किया एशिया के सबसे लंबे High Speed Test Track का दौरा, स्पोर्ट्स-एडवेंचर वालों को मिली बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश के धार में नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स यानी नेट्रैक्स (NATRAX) हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक तैयार की गई है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को इस ट्रैक का दौरा किया। नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स यानी नेट्रैक्स (NATRAX) एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हाई स्पीड व्हीकल टेस्टिंग ट्रैक है। यह ओवल-शेप्ड है और चार फ्री लेन के साथ 16 मीटर चौड़ा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने मध्य प्रदेश के धार में बनाई गई हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक, नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स यानी नेट्रैक्स (NATRAX) का दौरा किया। उन्होंने थ्री बीम क्रैश बैरियर की टेस्टिंग का अवलोकन किया।
नितिन गडकरी ने कहा कि NATRAX जैसे रेसिंग ट्रैक केंद्र भारत में ऑटोमोबाइल प्रौद्योगिकी के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम नवाचार को बढ़ावा देकर, सुरक्षा मानकों को बढ़ाकर और वैश्विक मानक स्थापित करेगी। यह कदम ऑटोमोटिव उद्योग के भविष्य को आकार देने और तकनीकी उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Had an opportunity to experience the world-class High-Speed Test Track🚗🛣 at NATRAX in Dhar, Madhya Pradesh and witness the rigorous testing of a Thrie Beam Crash Barrier.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 9, 2025
Cutting-edge facilities like #NATRAX are instrumental in advancing Bharat's position as a global leader in… pic.twitter.com/o4wg7RH6Nr
NATRAX की खासियत
नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स यानी नेट्रैक्स (NATRAX) एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हाई स्पीड व्हीकल टेस्टिंग ट्रैक है। यह ओवल-शेप्ड है और चार फ्री लेन के साथ 16 मीटर चौड़ा है। यह मॉडर्न इंजीनियरिंग का ऐसा अजूबा है, जिससे सिर्फ टू-व्हीलर और कार ही नहीं, बल्कि ट्रैक्टर और ट्रेलर की भी अधिकतम सीमा (Maximum Speed) तय की जा सकती है।
इस हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक पर व्हीकल को 375 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक टेस्ट किया जा सकता है। गाड़ियों के परफॉर्मेंस की जांच या ऑटोमोटिव टेस्ट के लिए विदेशों में जाने की जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: NATRAX: स्पीड के दीवानों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है एशिया का ये सबसे लंबा High Speed Test Track
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।