MP News: कृषि उपज मंडी में चोरी, आधी रात ठेकेदार के कार्यालय से चोर उड़ा ले गए 50 लाख रुपये
धार के कृषि उपज मंडी में आधी रात को अज्ञात चोर 50 लाख रुपये उड़ा ले गए। मंडी के ठेकेदार के मुताबिक ये पैसे मंडी के कर्मचारियों और मजदूरों को वेतन देने के लिए आए थे। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
मध्यप्रदेश,धार: धार की कृषि उपजमंडी में लगभग 50 लाख रुपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे मंडी कर्मचारियो और व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
कर्मचारियों को देना था वेतन
जानकारी के मुताबिक मंडी ठेकेदार गोपाल यादव के कार्यालय पर विभिन्न ठेकेदारी कार्य से जुड़े मजदूरों और वेयरहाउस कर्मियों समेत ट्रांसपोर्ट और करीब 400 मजदूरों को वेतन बांटने के लिए लगभग 50 लाख रुपये की राशी को बीती रात अज्ञात चोर चुरा के ले गए।
मंडी के ठेकेदार गोपाल यादव के मुताबिक वो करीब 30 लाख रुपये नगद बैंक से निकलवा कर लाए थे। इसके अलावा पहले से भी उनके पास कुछ कैश पड़ा हुआ था। ऐसे में अज्ञात बदमाशों ने उनके ऑफिस में लगे पतरे के शेड के पास रोशन दान से बीती रात अंदर घुसकर अलमारी तोड़ी और लाखों रुपये उड़ा ले गए।
पीड़ित गोपाल यादव के सहयोगी संजय के अनुसार लगभग 50 लाख रुपये नगद चोर गिरोह लेकर फरार हो गए। इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस टीम और जांच दल मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों के फिंगर प्रिंट एकस्पर्ट ओर डॉग स्कॉड को भी मौक़े पर बुलवाया गया है। साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।