Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP के धार में तेज रफ्तार का कहर, मोड़ न दिखने पर बाइक कुएं में जा गिरी; 4 लोगों की मौत

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 12:18 PM (IST)

    Dhar news मोटरसाइकिल कुएं में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई। घटना गुरुवार रात करीब 11.50 बजे जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर छोटी उमरबंद और मुंडला गांवों के बीच हुई। सभी मुंडला के रहने वाले थे। सभी एक बाइक से अपने शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुंडला गांव लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ।

    Hero Image
    धार जिले में बाइक के कुएं में गिरने से चार लोगों की मौत (फाइल फोटो)

    जेएनएन, धार। Dhar news मध्य प्रदेश के धार जिले में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल कुएं में गिरने से चार युवकों की मौत हो गई। घटना गुरुवार रात करीब 11.50 बजे जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर छोटी उमरबंद और मुंडला गांवों के बीच हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी मुंडला के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक सभी एक बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे।

    एक ही बाइक पर सवार थे चारों

    मनवर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार चार लोग एक तीखे मोड़ पर खुले कुएं में गिर गए। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप (19), अनुराग (22), मनीष (20) और रोहन (19) के रूप में हुई है। ये सभी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छोटी उमरबंद से मुंडला गांव लौट रहे थे।

    शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

    अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।