Move to Jagran APP

Bhojshala ASI Survey: खोदाई में मिले पत्थरों पर कई आकृतियां, हिंदू पक्ष ने कहा- ये सनातनी प्रतीक चिह्न

बुधवार को खोदाई के लिए दो नए स्थान भी चिह्नित किए गए। टीम ने मुख्य परिसर के बीचों-बीच स्थित हवन कुंड का भी परीक्षण किया। लाल पत्थरों से बनी दीवारों और स्तंभ की भी बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो टीम कार्बन डेटिंग कराएगी। बुधवार को सर्वे का छठा दिन था। परिसर में एएसआइ टीम ने निर्धारित स्थलों की 10 फीट तक खोदाई कराई है।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Published: Wed, 27 Mar 2024 11:00 PM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2024 11:48 PM (IST)
मध्य प्रदेश के धार की ऐतिहासिक भोजशाला में हो रहा है सर्वे (फाइल फोटो)

जेएनएन, धार। मध्य प्रदेश के धार की ऐतिहासिक भोजशाला में खोदाई के दौरान एएसआइ की टीम को करीब 20 पत्थर ऐसे मिले हैं, जिन पर कई आकृतियां अंकित हैं। हिंदू पक्ष का दावा है कि ये आकृतियां सनातन प्रतीक चिह्न हैं। बुधवार को सर्वे का छठा दिन था। परिसर में एएसआइ टीम ने निर्धारित स्थलों की 10 फीट तक खोदाई कराई है।

loksabha election banner

बुधवार को खोदाई के लिए दो नए स्थान भी चिह्नित किए गए। टीम ने मुख्य परिसर के बीचों-बीच स्थित हवन कुंड का भी परीक्षण किया। लाल पत्थरों से बनी दीवारों और स्तंभ की भी बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो टीम कार्बन डेटिंग कराएगी।

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने दिए सर्वे के आदेश

बता दें, हिंदू पक्ष की ओर से भोजशाला को सरस्वती मंदिर होने के दावे पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने परिसर के एएसआइ सर्वे के आदेश दिए हैं। इस परिसर में नमाज भी पढ़ी जाती है। एएसआइ के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डा. आलोक त्रिपाठी भी बुधवार को परिसर में पहुंचे। सुबह से ही 17 सदस्यीय दल ने सर्वे कराया। 25 से अधिक मजदूरों को भी खोदाई में लगाया गया है। टीम को चार भागों में बांटकर सर्वे किया जा रहा है। वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और जीपीआर रडार के माध्यम से जांच की जा रही है।

जांच के लिए भेज जाएंगे मिले अवशेष

सर्वे में खोदाई के दौरान जो पत्थर और अन्य अवशेष मिले हैं, उनको एएसआइ की टीम ने सुरक्षित किया है। इनके नमूने जांच के लिए भेज जाएंगे। हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने दावा किया है कि ये अवशेष सीधे तौर पर मंदिर और सनातनी संस्कृति के के प्रमाण हैं। इससे हिंदू समाज में उत्साह है।

सर्वे में एक और कक्ष को किया शामिल 

मंगलवार को हिंदू धर्मावलंबियों के दर्शन-पूजन के लिए परिसर में आने की वजह से एएसआइ की टीम भोजशाला के भीतरी क्षेत्र में सर्वे करने नहीं जा पाई थी। बुधवार को पर्यटकों के लिए रोक होने के कारण भोजशाला पूरी खाली रही। टीम ने भीतरी परिसर में सर्वे का कार्य विशेष रूप से किया। यहां पर कुछ स्थानों पर टीम ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की।

मुख्य क्षेत्र में स्थित एक और कक्ष का किया गया सर्वे

मुख्य क्षेत्र में स्थित एक और कक्ष का सर्वे भी किया गया है। कक्ष के बारे में भी विस्तृत जानकारी अंकित कर ली गई है। भीतरी क्षेत्र में यज्ञशाला से लेकर अन्य स्थानों को भी सर्वे में शामिल किया गया है। टीम ने सर्वे के दौरान मुख्य परिसर में मौजूद हवनकुंड का भी परीक्षण किया है। हवनकुंड में वसंत पंचमी पर हिंदू हवन करते हैं। हिंदू समाज के पक्षकारों के अनुसार, यह परंपरा पुरातन है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: कौन है देश का सबसे अमीर सांसद? संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे, इतनी है सालाना कमाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.