Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: वाटरफॉल देखने जा रही छात्रा का पैर फिसला, 500 फीट गहरी खाई में गिरी; हो गई मौत

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 10:29 PM (IST)

    इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रावास से करीब 40 स्टूडेंट्स का एक ग्रुप पिकनिक मनाने के लिए धार जिले के जोगी भड़क वाटरफॉल पहुंचा था। तभी एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिकनिक मनाने गया था स्टूडेंट्स का ग्रुप (फोटो: जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के धार जिले में पिकनिक मनाने गई एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह सीधा 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। छात्रा के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब तक पुलिस और ग्रामीण उसके पास पहुंचते, तब तक काफी देर हो गई थी। घटना धार जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर जोगी भड़क वाटरफॉल पर हुई। मृतक छात्रा इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहती थी।

    पिकनिक मनाने आया था ग्रुप

    दरअसल इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रावास से करीब 40 स्टूडेंट्स का एक ग्रुप पिकनिक मनाने के लिए धार जिले के जोगी भड़क वाटरफॉल पहुंचा था। वाटरफॉल देखने के लिए सीढ़ियों से उतर रहे थे।

    (फोटो: जेएनएन)

    तभी अनूपपुर निवासी छात्रा अंशिका शुक्ला का पैर सीढ़ियों से फिसल गया और वह सीधे खाई में 500 फीट नीचे गिर गई। उसे गिरता देख दूसरे छात्र-छात्रा घबरा गए और किसी ने पुलिस को सूचना दी।

    शव का होगा पोस्टमार्टम

    किसी तरह कच्चे रास्ते से होते हुए पुलिस और ग्रामीण लकड़ी एवं रस्सी की मदद से खाई के अंदर नदी के पास पहुंचे। अंशिका के सिर में गहरी चोट आई थी और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

    छात्रा के शव को किसी तरह खाई से बाहर लाया गया। छात्रा के शव को धामनोद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।