Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhar News: एग्जाम में मोबाइल से नकल कर रहा था छात्र, टीचर ने पकड़ा तो घर आकर कर लिया सुसाइड

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 04:17 PM (IST)

    मध्यप्रदेश में प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि छात्र के परिवार के सदस्यों के अनुसार परीक्षा के दौरान फोन के साथ पकड़े जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसके खिलाफ कार्रवाई कीजिसके कारण संभवतउसने यह कदम उठाया। छात्र की मौत फांसी लगाने से हुई जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में छात्र ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)

    पीटीआई, धार। मध्य प्रदेश के धार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन पकड़े जाने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया, मध्य प्रदेश के धार जिले में प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने के बाद 10वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये घटना सोमवार रात जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर उटावद गांव में हुई। नौगांव पुलिस थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने कहा कि परिवार के सदस्यों से पूछताछ से पता चला है कि मृतक को सोमवार को एक निजी स्कूल में परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था।

    परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ गया छात्र

    पुलिस ने बताया कि छात्र के परिवार के सदस्यों के अनुसार, परीक्षा के दौरान फोन के साथ पकड़े जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसके खिलाफ कार्रवाई की,जिसके कारण संभवत:उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि लड़के के परिवार के सदस्य बाद में रात में उसे अस्पताल ले आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    छात्र की मौत फांसी लगाने से हुई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। वहीं धार पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राकेश यादव ने भी संवाददाताओं को यही बात बोली है, उन्होंने कहा, छात्र को प्री-बोर्ड गणित परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पाया गया था। उन्होंने कहा, प्रभारी शिक्षक ने फोन जमा करा लिया और परीक्षा पूरी करने के लिए उन्हें दूसरी उत्तर पुस्तिका दी।

    छात्र ने कहा -बड़े भाई को लाएगा

    प्रिंसिपल यादव ने कहा, परीक्षा पूरी करने के बाद छात्र स्कूल कार्यालय आया और कहा कि वह मंगलवार को अपने बड़े भाई को लाएगा और फोन वापस ले जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे उन्हें उसके इस आत्मघाती कदम की जानकारी मिली। मृतक के रिश्तेदार गौरव रघुवंशी ने कहा कि स्कूल ने लड़के के परिवार को सूचित किया था कि उसे एक मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया था, जिसे जमा कर लिया गया था।

    छात्रा स्कूल से लौटा और किसी से बात नहीं की। रिश्तेदार ने बताया कि वह घर के एक कमरे में गया जहां उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।