Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh: धार में आदिवासी महिला के साथ मारपीट के मामले में 7 लोग गिरफ्तार, वायरल हुआ था क्रूरता का वीडियो

    Dhar News मध्य प्रदेश के धार जिले में एक आदिवासी महिला पर क्रूरता से हमला करने मामले में धार पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार की है जिसका वीडियो शुक्रवार से वायरल हो रहा था। वीडियो में कई लोग मिलकर एक महिला पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 22 Jun 2024 04:53 PM (IST)
    Hero Image
    मामले में धार पुलिस ने सात लोगों की गिरफ्तारी की है।

    एएनआई, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक आदिवासी महिला पर क्रूरता से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो शुक्रवार से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग मिलकर एक महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। अब मामले में धार पुलिस ने सात लोगों की गिरफ्तारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना धार जिले के टांडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंडी गांव की है। घटना गुरुवार शाम को हुई, जिसका वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और एफआईआर दर्ज की।

    सरपंच और ग्रामीणों ने की मारपीट

    धार के एसपी मनोज कुमार सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'शुक्रवार शाम को एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। जैसे ही हमें मामले की जानकारी मिली, हमने तुरंत मामले की जांच की। यह हमारे संज्ञान में आया। यह वीडियो जिले के टांडा थाना क्षेत्र के कुंडी गांव का है, जहां सरपंच, ग्रामीण और महिला के परिवार के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की। हमने आरोपियों की पहचान की और महिला की शिकायत पर धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया।'

    जानकारी के अनुसार वीडियो में महिला पर डंडे से हमला करने वाले सरपंच को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में अपराध में शामिल छह और आरोपियों को भी पकड़ लिया गया। एसपी ने कहा कि महिला के साथ मारपीट करने में शामिल कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    महिलाओं की सुरक्षा है प्राथमिकता: पुलिस

    उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश सरकार और धार पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रति संवेदनशील है। महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। मैं लोगों को जागरूक करना चाहता हूं कि अगर कोई भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमले के वीडियो में दिख रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं।'