अपराध पर शिकंजे के दावे बड़े-बड़े, मशीनरी 'अपंग'- स्टाफ की कमी से जूझ रहीं प्रदेश की जांच एजेंसियां
आज सोमवार को धार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए तैयार कार्य योजना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को प्रभावी तरीके से करने के लिए कहा गया।
जेएनएन, धार। MP News: एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए तैयार की कार्य योजना, पूर्व से पेंडिंग गंभीर अपराधों, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के शीघ्र निराकरण पर चर्चा हुई।
शिकायतों के निराकरण के आदेश
प्रस्तावित नेशनल लोक अदालत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिककरण के जिला ऩ्यायाधीश उमेश सोनी एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व विधि अधिकारी त्रिलोकचंद्र बिल्लौरे मौजूद थे। बैठक में पूर्व से लंबित अपराध, चालान, शिकायतों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों को शत-प्रतिशत निराकरण के लिए कहा गया।
एसपी सिंह ने अधिकारियों को बताया कि थाना क्षेत्र में लूट, डकैती, चोरी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट आदि अपराधों में संगठित गिरोह को चिह्नित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए, तो जिले में अपराध की दर पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। साथ ही पुलिस की छवि जनता के बीच किस तरह बनाए रखना है, उन्हें जनता के साथ एवं अपराधियों के साथ किस प्रकार से व्यवहार करना है, इस संबंध में चर्चा की गई।
जागरूकता अभियान को बनाया जाए प्रभावी
राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता, नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को प्रभावी तरीके से करने के लिए कहा गया। 14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत प्रस्तावित है। लोक अदालत के सफल क्रियान्वन के लिए समझौता योग्य प्रकरणों में पक्षकारों व पीड़ितों से चर्चा के बारे में कहा गया, ताकि समन्वय स्थापित कर न्याय मिल सके।
बैठक में एसडीओपी अनु बेनीवाल, रवींद्र वास्कले धार, विवेक गुप्ता पीथमपुर, मोनिका सिंह धामनोद, सुनील गुप्ता कुक्षी, विश्वदीपसिंह परिहार सरदारपुर, अरविंद तोमर बदनावर, डीएसपी अजाक आनंद तिवारी व विधि अधिकारी त्रिलोकचंद बिल्लौरे मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: चपरासी-बैंक मैनेजर ने मिलकर सरकार को लगाया 10 करोड़ का चूना, पुलिस ने पर्दाफाश कर छह लोगों को किया गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।