Viral Video : 'मेरे पापा को जेल में बंद करो', तुतलाती आवाज में 5 साल के बच्चे ने सुनाई अपनी परेशानी; चौंक पड़े थाना प्रभारी
Viral Video मध्यप्रदेश में पांच साल के बच्चे ने अपने पिता के खिलाफ थाने में शिकायत की। तुतलाती जुबान में उसने अपनी परेशानी पुलिस अधिकारी को बताई। बच्चे ने शिकायत की कि उसके पिता उसे सड़क पर घूमने नहीं देते। नदी के किनारे जाने नहीं देते हैं इसलिए वो उनसे खफा-खफा है और उनके खिलाफ शिकायत कर रहा है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Child Viral Video Police Staion । मध्य प्रदेश के धार में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। एक छोटा बच्चा पुलिस थाने पहुंचकर अपने ही पिता के खिलाफ पुलिस के आगे फरियाद लगाता है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपना नाम हसनैन बता रहा है। वहीं, वो अपने पिता इकबाल की शिकायत कर रहा है। पुलिसवाले भी आराम से बच्चे की शिकायत सुन रहे हैं। बच्ची की बात सुनकर पुलिसवालें भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
बच्चे ने सुनाई अपनी परेशानी
बच्चे ने शिकायत की कि उसके पिता उसे सड़क पर घूमने नहीं देते। नदी के किनारे जाने नहीं देते हैं, इसलिए वो उनसे खफा-खफा है और उनके खिलाफ शिकायत कर रहा है। बच्चे ने पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, उन्हें जेल में बंद कर दो। बच्ची की तुतलाती आवाज में यह बातें सुनकर थाने में मौजूद सभी लोग हंसते हुए दिख रहे हैं।
यह वीडियो मप्र के धार ज़िले का है एक ५। वर्षीय पुत्र पिता के ख़िलाफ़ fir करने गया पिता ने नंदी में नहाने से रोका तो पिता ने डाटा पड़ाई के लिए बच्चा थाने पहुँच गया pic.twitter.com/BeX2vuM8kL
— m.ansar (@mediaansar) August 19, 2024
परेशान हुए अभिभावक
इस घटना के बाद बच्चे के अभिभावक को लगातार फोन आ रहे हैं। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर क्या माजरा है। बच्चे के माता-पिता भी लोगों को समझाकर परेशान हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।