Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत के जश्न में हुड़दंग: युवकों का मुंडन कर निकाला जुलूस, मामले ने पकड़ा तूल तो SP से मांगी रिपोर्ट

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 11:45 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार रात को टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद जश्न मनाने वाले युवाओं के एक ग्रुप को पुलिस ने असामान्य घटनाक्रम में दंडित किया। मामला हिंसक हो जाने और पुलिस पर हमला करने के बाद दो लोगों के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है। NSA के तहत किसी व्यक्ति को 12 महीने तक हिरासत में रखा जा सकता है।

    Hero Image
    जीत के जश्न में हुड़दंग: युवकों का मुंडन कर निकाला जुलूस (Photo - JNN)

    जेएनएन, देवास। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत की जीत की खुशी में एबी रोड स्थित सयाजी गेट पर लोगों ने जश्न मनाया था। आतिशबाजी की। इसी दौरान कुछ लोगों ने लापरवाहीपूर्वक पटाखे फोड़े और समझाइश देने पहुंचे कोतवाली टीआई अजय गुर्जर से अभद्रता की। उनके वाहन में तोड़फोड़ का प्रयास किया। अगले दिन पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मी ने एक व्यापारी को पीट दिया

    प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उनका मुंडन करवाकर जुलूस निकाला। इसके बाद पुलिस सवालों में घिरी। यह सब चल ही रहा था कि पुलिसकर्मी ने एक व्यापारी को पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे और शिकायतें हुईं। पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी पुनीत गेहलोद ने जांच के आदेश दिए हैं।

    जांच कर सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

    एडिशनल एसपी जयवीरसिंह भदौरिया सभी घटनाओं की जांच कर सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस मामले में मंगलवार सुबह विधायक गायत्रीराजे पवार भी एसपी आफिस पहुंचीं। एसपी गेहलोद से चर्चा कर घटना की जानकारी ली।

    मामले की हर पहलू पर जांच

    विधायक ने युवकों का मुंडन कर जुलूस निकालने के मामले को गलत बताया। विधायक ने कहा कि युवकों का कोई आपराधिक रिकार्ड या ऐसी पृष्ठभूमि नहीं हैं। पूरे मामले की हर पहलू पर जांच होनी चाहिए। पुलिस भी सुरक्षा के लिए ही है। वह भी अपना काम कर रही है, लेकिन निर्दोषों को सजा नहीं मिलनी चाहिए।

    प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई

    एसपी पुनीत गेहलोद ने कहा कि विधायक ने घटनाक्रम की जानकारी ली। टीआई से अभद्रता, व्यापारी की पिटाई, पुलिस पर लगे आरोप जैसे सभी बिंदुओं पर एडिएशनल एसपी को जांच सौंपी हैं। आतिशबाजी में जो युवक घायल हुआ था उसकी रिपोर्ट पर ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। दो सौ लोगों को आरोपित बनाने की खबर झूठी है।