युवक लगा रहे थे कार की रेस, एक गाड़ी जनरल स्टोर में जा घुसी, दूसरी ने तोड़ी पार्क की दीवार
पुलिस ने कार के चालक के खिलाफ नगर निगम के उप स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष पांडे की रिपोर्ट पर धारा 427 279 भारतीय दंड विधान एवं धारा 3/4 लोक संपत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

उज्जैन, जेएनएन। फ्रीगंज स्थित शहीद पार्क में रविवार सुबह दो युवक कारों से रेस लगा रहे थे। एक कार सीधे जाकर पार्क की दीवार तोड़कर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, दूसरी कार अनियंत्रित होकर जनरल स्टोर्स की दुकान का शटर तोड़कर उसमें जा घुसी। हादसे में कारों में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। माधव नगर पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने कार चालकाें का लाइसेंस भी रद करवाने की बात कही है। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे दो युवक अपनी-अपनी कारों से टावर चौक से शहीद पार्क की ओर रेस लगा रहे थे। दोनों कार शहीद पार्क पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
एक कार शहीद पार्क की दीवार से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे दीवार भी टूट गई। दूसरी कार चंदनानी जनरल स्टोर्स का शटर तोड़कर उसमें घुस गई। इससे दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि राहगीरों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।
दोनों कारों के चालकों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने कार के चालक के खिलाफ नगर निगम के उप स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष पांडे की रिपोर्ट पर धारा 427, 279 भारतीय दंड विधान एवं धारा 3/4 लोक संपत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया तथा उनके चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
दोनों कारों के चालक हुए घायल
बताया जा रहा है कि दोनों कारों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। फॉर्चूनर कार जया पत्नी नारायण दास केसवानी निवासी कमला नेहरू मार्ग फ्रीगंज उज्जैन के नाम रजिस्टर्ड है। दूसरी कार अनीता पत्नी बाबूलाल चौहान निवासी प्रगति नगर नानाखेड़ा के नाम पर दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।