Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: पार्वती नदी में डूबने से युवक की मौत, पोस्‍टमार्टम से बचने के लिए बाइक पर ले गए शव

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 09:59 AM (IST)

    शजापुर और सीहोर के बीच निकलने वाली पार्वती नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक के कुछ स्‍वजन खासकर महिलाएं नहीं चाहती थी कि शव का पोस ...और पढ़ें

    Hero Image
    पार्वती नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी

    सीहोर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। पार्वती नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। शाजापुर और सीहोर से एनडीआरएफ की दो टीमों ने युवक को खोजने के लिए करीब चार घंटे तक रेस्क्यू किया। कड़ी मेहनत के बाद करीब पांच सौ मीटर दूर नदी में युवक का शव मिला, जिसे पोस्‍टमार्टम के लिए कालापीपल अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान दोनों जिलों की पुलिस समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। हालांकि मृतक के कुछ स्‍वजन खासकर महिलाएं नहीं चाहती थी कि शव का पोस्टमार्टम किया जाए। इसलिए उन्हें समझाने के बाद युवक के शव को मोटर साइकिल से कुछ दूर ले जाया गया। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए उन्हें कालापीपल अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।