मप्र के खंडवा में तेज रफ्तार कार का कहर: युवक को मारी टक्कर, ढाई किमी तक घिसटने से मौत
शराब के नशे में कार चला रहे एक व्यक्ति ने एक राहगीर युवक को टक्कर मार दी और उसे ढाई किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ये घटना जसवाड़ी रोड माता चौक इलाके में गुरुवार देर रात की है।

खंडवा, जेएनएन। खंडवा में जसवाड़ी रोड माता चौक इलाके में गुरुवार देर रात शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने सड़क पर चलते युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद करीब ढाई किलोमीटर तक घसीटते रहने से युवक की मौत हो गई। किसी को कार के नीचे फंसा देख लोगों ने कार रोकने का प्रयास किया, पिटाई के डर से कार चालक तेजी से वाहन चलाने लगा।
तेज रफ्तार कार को रोकने के लिए बाइक से पीछा कर दो युवकों ने स्टेडियम का पास रोका। इसके बाद कार के नीचे फंसे व्यक्ति के क्षत-विक्षत शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। कार चालक किशन मालवीय निवासी दूध तलाई खंडवा जो पेशे से ठेकेदार है को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दिल दहला देने वाली यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। जसवाड़ी रोड स्थित एक ढाबे से दो लोग कार नंबर एमपी 09 एसएच 0025 में माता चौक की ओर आ रहे थे। कार की तेज रफ्तार व लहराता देख चौक में मौजूद दो युवकों ने देखा कि कोई कार के नीचे फंसा हुआ है। उन्होंने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने रफ्तार तेज कर दी। कार को सिविल लाइन इलाके में रोका तो उसमें सवार लोग नशे में धुत थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से क्षत-विक्षत शव को कार के नीचे से निकाला गया। पुलिस से शव को शव गृह में रखवा दिया गया है। हालांकि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कोतवाली थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताय कि कार चालक समेत कार में सवार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।