MP Crime: अयान पठान ने कर डाली क्रूरता की सारी हदें पार, पहले किया लव जिहाद; फिर लड़की को पीटा और मुंह-आंख में लगा दिया फेवीक्विक
मध्य प्रदेश के गुना में आरोपित अयान पठान ने एक लड़की के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। उसे इतना पीटा कि युवती की एक आंख खराब हो गई है। इतना ही नहीं युवती के जख्मों पर मिर्च डाली और उसकी आवाज को दबाने के लिए मुंह और आंख में फेवीक्विक लगा दिया। युवती का इलाज चल रहा है।

जेएनएन, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में लव जिहाद की शिकार एक युवती के साथ आरोपित अयान पठान ने शादी करने और मकान नाम कराने से इनकार करने पर बर्बरता की। इतना पीटा कि युवती की एक आंख खराब हो गई है। इतना ही नहीं, युवती के जख्मों पर मिर्च डाली और उसकी आवाज को दबाने के लिए मुंह और आंख में चिपकाने वाला पदार्थ (फेवीक्विक) लगा दिया।
अयान खान ने लड़की को लव जिहाद में फंसाया
युवती का इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती युवती ने बताया कि अयान पठान ने पेट पर बैठकर जूती और बेल्ट से आंखों पर कई वार किए, जिससे उसके चेहरे और आंखों में काफी सूजन है और काले निशान पड़ गए हैं। युवती को पड़ोस में रहने वाले अयान खान ने पहले तो लव जिहाद में फंसाया। इसके बाद शादी करने और मकान स्वयं के नाम कराने का दबाव बनाने लगा।
अयान ने युवती को बेल्ट और जूतों से पीटा
युवती की मां ने झूठ बोल दिया कि मकान तो उसने बेच दिया है। उसे नाम नहीं किया जा सकता। इससे नाराज अयान ने युवती को बेल्ट और जूतों से पीटा फिर उसके जख्मों पर मिर्च पाउडर लगा दिया। इस पर युवती चिल्लाई तो मुंह और आंख में चिपकाने वाला पदार्थ लगा दिया। बुधवार को किसी तरह युवती अयान के चंगुल से छूटी और मां के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।
बहलाफुसलाकर प्रेमजाल में फंसाया
पीड़िता की मां ने बताया कि उनके पति की मौत करीब 10 साल पहले कैंसर से हो गई थी। पीडि़ता उनकी इकलौती पुत्री है। लेकिन पड़ोस में रहने वाले अयान पठान ने बेटी को बहला-फुसलाकर प्रेमजाल में फंसा लिया। कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया के अनुसार, आरोपित अयान खान को 60 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को न्यायालय से चार घंटे का पुलिस रिमांड मिला था। युवती की शिकायत पर अब उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।