Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhopal AIIMS में हुई महिला की ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी, पीठ व कंधे के दर्द से मिला आराम

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 10:45 AM (IST)

    स्तन का आकार काफी बड़ा होने के कारण महिला के गले कंधे और पीठ में दर्द रहता था। डाक्‍टरों ने ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी (breast reduction surgery) करने का ...और पढ़ें

    Hero Image
    Breast reduction surgery: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल में ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी

    भोपाल, जागरण आनलाइन डेस्‍क। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल में ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी (breast reduction surgery) की गई। दरअसल 41 वर्षीय महिला के स्तन का आकार बहुत बड़ा था। इस वजह से महिला के गले, कंधे और पीठ में दर्द और अकड़न थी। महिला ने इसे एम्स के बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों को दिखाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी करने का फैसला किया। पांच डॉक्टरों की टीम ने महिला का ऑपरेशन किया । इसमें डॉ. मनाल मोहम्मद खान, डॉ. गौरव चतुर्वेदी, डॉ. वेद प्रकाश और एनेस्थीसिया की डॉ. वैशाली और डॉ. हरीश कुमार शामिल थे।

    ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी

    एम्स के बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि जिन महिलाओं के ब्रेस्ट का साइज बड़ा हो जाता है, उन्हें अपने अतिरिक्त वजन की वजह से इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। महिलाएं अक्सर इस बात को नजरअंदाज कर देती हैं, जिससे उनकी परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

    सर्जरी में ब्रेस्ट के उस हिस्से को हटा दिया जाता है, जिससे ब्रेस्ट का साइज छोटा हो जाता है। इसे एक नया आकार दिया जाता है। यह कॉस्मेटिक सर्जरी में आता है। इस सर्जरी का खर्च एम्स भोपाल में बहुत कम है, जबकि निजी अस्पतालों में यह 30 हजार से 40 हजार रुपये है।

    सर्जरी के 2 से 3 दिनों में मरीज को छुट्टी दे दी जाती है। एम्स भोपाल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की कॉस्मेटिक सर्जरी की जाती हैं। इस लाइपो सक्शन सर्जरी में ब्रेस्ट एन्हांसमेंट सर्जरी, राइनोप्लास्टी, फैट ग्राफ्टिंग आदि नियमित रूप से की जाती है।

    राज्यपाल मंगूभाई पटेल की हालत में सुधार, हटाई गई ऑक्सीजन

    कोरोना से संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती राज्यपाल मंगूभाई पटेल की हालत में सुधार हो रहा है। वह पिछले शनिवार से ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, लेकिन अब उनकी ऑक्सीजन हटा ली गई है। एम्स भोपाल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि राज्यपाल अब थोड़ा चल-फिर रहे हैं।

    बता दें कि अब तक उन्हें एक से दो लीटर प्रति मिनट की दर से ऑक्सीजन दी जा रही थी। उन्हें फेफड़ों में संक्रमण था जिसके लिए एंटीबायोटिक्स दी गई थीं।