Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर शर्मसार हुई मानवता, आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए नेता का वीडियो वायरल; घटना पर CM शिवराज हुए आग बबूला

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 11:02 PM (IST)

    मध्यप्रदेश में एक ऐसी घटना घटी है जिसने मानवता को शर्मशार कर दिया है। एक व्यक्ति ने आदिवासी बुजुर्ग पर पेशाब कर दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। अपराधी को गिरफ्तार करने और उसपर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति ने आदिवासी समुदाय के बुजुर्ग पर पेशाब कर दिया।(फोटो सोर्स: नई दुनिया)

    भोपाल, जेएनएन। आदिवासी समुदाय के लोगों पर आज भी प्रताड़ना की जाती है। इस बात की बानगी है ये वायरल वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल की नहीं हो सकी है पुष्टि 

    वीडियो में इस जघन्य अपराध को अंजाम देना वाला व्यक्ति भाजपा नेता बताया जा रहा है। उसने बैठे हुए किसी गरीब-असहाय युवक के ऊपर पेशाब कर दिया।  वीडियो कब का है, कहां का है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। युवक को किसी विधायक का प्रत‍िन‍िध‍ि बताया जा रहा है।

    इस आरोपी को लेकर मध्यप्रदेश का जिला सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला के बेटे गुरुदत्त शरण शुक्ल ने कहा कि ये आरोपी भाजपा का पदाधिकारी नहीं है और इनसे पहले ही इस्तीफा ले लिया गया था।

    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताई नाराजगी 

    इसी बीच इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

    उन्होंने इस घटना की ट्वीट करते हुए कहा, मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए (NSA) भी लगाया जाए।"

    इस आरोपी को मध्यप्रदेश का जिला सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला के बेटे गुरुदत्त शरण शुक्ल ने कहा कि ये आरोपी भाजपा का पदाधिकारी नहीं है और इनसे पहले ही इस्तीफा ले लिया गया था।

    आरोपी की हुई पहचान?

    डीएसपी सीधी प्रिया सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 294,504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।