Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विजय शाह गद्दार है, कुर्सी का अहंकार है', कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे MP के मंत्री; कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Fri, 16 May 2025 12:03 PM (IST)

    मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) इन दिनों सुर्खियों में है और इसके पीछे का कारण है उनके द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi) पर दिया गया विवादित बयान। हाई कोर्ट (MP High Court) ने उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे। अब कांग्रेस ने उनके खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है। कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

    Hero Image
    कांग्रेस ने विजय शाह के खिलाफ किया प्रदर्शन (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह (Vijay Shah Statement) ने कर्नल सोफिया कुरैशी (Col Sofiya Qureshi) पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद हर तरफ उनकी आलोचना हो रही थी। इस बीच कांग्रेस ने भी अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेताओं का अनोखा प्रदर्शन

    कांग्रेस नेताओं ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की थी और फिर कांग्रेस नेताओं ने कुर्ते के ऊपर एक कपड़ा पहन रखा था, जिसमें लिखा था 'विजय शाह गद्दार हैं'।

    इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कई तरह की चीजें कपड़े पर लिखवाई थी। इसमें लिखा था, "विजय शाह गद्दार है... कुर्सी का अहंकार है... इस्तीफा देना होगा...भारत माता की जय कहना होगा"

    लगे मुर्दाबाद के नारे

    तो वहीं, एक अन्य कपड़े पर "मुर्दाबाद-मुर्दाबाद... विजय शाह मुर्दाबाद" लिखा था। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता वहीं मौजूद था और उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर उनके बंगले पर नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी।

    नेम प्लेट पर पोती कालिख

    बता दें, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने के बाद मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। फिलहाल मामला कोर्ट में है।

    नफरती एजेंडा फैलाने में जुटा PAK, कर्नल सोफिया पर एमपी के मंत्री के विवादित बयान को बनाया हथियार