PM Modi ने मध्य प्रदेश को दी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, रानी कमलापति स्टेशन से दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच चलेगी। रानी कमलापति स्टेशन से इसकी नियमित सेवा तीन अप्रैल से शुरू होगी। फोटो- एएनआई।
भोपाल ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुध्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों में 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही है। वे तकनीकी रूप से उन्नत, स्वच्छ और समय पर हैं। टिकटों की कालाबाजारी का भी कोई मामला सामने नहीं आया है।
मध्य प्रदेश को मिली अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। इससे मध्य प्रदेश से दिल्ली का सफर और आसान हो जाएगा। रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर किसी प्रधानमंत्री का इतने कम समय अंतराल में दोबारा आना हुआ होगा। आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं बन रही हैं। इस ट्रेन में यात्री के रूप में जो बच्चे जा रहे थे उन्होंने इस ट्रेन में सफर करने की अपनी उत्सुकता जाहिर की।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली देश की 11वीं #VandeBharatExpress सर्विस (12वीं #VandeBharat ट्रेन) को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। pic.twitter.com/CFrciZKIzt
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 1, 2023
नई सोच, नई तकनीक की बात करता है 21वीं सदी का भारत
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत नई सोच, नई तकनीक की बात करता है। पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही व्यस्त रही। वे वोट बैंक के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देश वासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित है।
पीएम मोदी ने इंदौर हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में रामनवमी के दिन हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "इंदौर में मंदिर में रामनवमी के दिन जो हादसा हुआ मैं इसका दुख व्यक्त करता हूं, इस समय जो लोग हमें छोड़ गए उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं। उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जो श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी हैं मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"
वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को इन स्टेशनों पर लेगी ठहराव
पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुभारंभ वाले दिन शनिवार को पीएम मोदी दोपहर 3.15 बजे हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे। यह ट्रेन दोपहर 3.27 बजे भोपाल, शाम 4.06 विदिशा, 4.30 बजे गंजबासौदा, 5.19 बजे बीना, 5.55 बजे ललितपुर, 6.28 बजे बबीना, 7.01 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन, 7.20 बजे दतिया, रात 8.03 बजे ग्वालियर, 8.29 बजे मुरैना, 8.56 बजे धौलपुर, 9.27 बजे आगरा कैंट, 9.35 बजे राजा की मंडी, 10.04 बजे मथुरा जंक्शन, 11.35 बजे हजरत निजामुद्दीन और रात 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
शनिवार को नहीं चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर- 20171) सप्ताह में शनिवार को छोड़कर शेष दिन तड़के 5.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी और दोपहर 1.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन, सुबह 9.48 बजे ग्वालियर व सुबह 11.23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव लेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 20172) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे चलेगी और रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। उक्त ट्रेन शाम 4.20 बजे आगरा कैंट, शाम 5.45 बजे ग्वालियर और शाम 7.03 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर ठहराव लेगी। दोनों दिशाओं में गुजरते समय यह ट्रेन पलवल स्टेशन पर ट्रेवलिंग ठहराव लेगी, इस स्टेशन से यात्री न तो चढ़ सकेंगे और न ही उतर सकेंगे।