Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 12:32 AM (IST)

    केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्‍होंने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फाइल फोटो।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया हुए कोरोना से संक्रमित।

    भोपाल, जेएनएन। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्‍होंने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने इस दौरान कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्पर्क में आए लोगों से जांच कराने का किया अनुरोध

    उन्होंने कहा, "डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें।"

    ग्‍वालियर से दिल्‍ली पहुंचे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

    मालूम हो कि केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्‍वालियर से दिल्‍ली पहुंचे थे। वहां डाक्‍टरों ने उन्‍हें कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी थी। जांच के बाद सोमवार शाम सिंधिया की कोविड जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उल्‍लेखनीय है कि ग्‍वालियर में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। वहां सोमवार को 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में एक कोरोना के एक्टिव केस की संख्‍या 28 हो गई है।